Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB 5th Results 2025 Out: जारी हुए पंजाब बोर्ड पांचवीं कक्षा के नतीजे, 99.54% छात्र पास, ये रही अन्य डिटेल

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:36 PM (IST)

    पंजाब बोर्ड ने 5वीं से पहले 8वीं कक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। यह 04 अप्रैल 2025 को जारी किए गए थे। इस परीक्षा में पुनीत वर्मा ने पहली रैंक हासिल की थी। दूसरी रैंक पर नवजोत कौर और तीसरी पोजीशिन पर नवजोत कौर रहीं थी। परीक्षा में 282687 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं अब पांचवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    PSEB 5th Results Out: पंजाब बोर्ड पांचवीं कक्षा के नतीजे हुए रिलीज

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पांचवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा स्कूल स्तर पर कर की गई है। इसके तहत, छात्र-छात्राएं संबंधित स्कूलों से संपर्क करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5वीं कक्षा का पास प्रतिशत 99.54% दर्ज किया गया है। बता दें कि बोर्ड आमतौर पर आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in नतीजे जारी करता है। हालांकि, इस वर्ष स्कूलों की ओर से रिजल्ट की घोषणा की गई है। बता दें कि पंजाब बोर्ड की ओर से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 7 से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB Class 5th Result Out 2025: पांचवीं कक्षा परिणाम में ये डिटेल्स होंगी शामिल 

    पीएसईबी पांचवीं कक्षा के परिणामों में छात्र या छात्रा का नाम, परिणाम का नाम, बोर्ड का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और विषयवार अंक, स्कूल जिला, कुल अंक, योग्यता की स्थिति सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगी।

    Punjab Board Class 5th Result 2025: 99.55 गर्ल्स ने क्रैक की पंजाब बोर्ड पांचवीं की परीक्षा 

    इस परीक्षा में एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियों का पास प्रतिशत 99.55% दर्ज किया गया है। सरकारी स्कूलों में 94,209 लड़कियों में से 93,790 पास हुईं हैं, जबकि गैर-सरकारी स्कूलों में 48,272 में से 48,054 ने परीक्षा पास की।

    PSEB Class 5th Result 2025: मार्क्स से नाखुश स्टूडेंट्स पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन

    पांचवीं कक्षा में मिलने वाले अंकों से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स के माता-पिता संबंधित स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उनके द्धारा बताए गए निर्देश के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

    Punjab Class 5th Result 2025: पिछले साल 1 अप्रैल को हुई थी नतीजों की घोषणा

    पिछले साल पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 1 अप्रैल 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए कक्षा 5 के नतीजे घोषित किए थे। वहीं, इस साल अब नतीजों का एलान किया गया है। इसके पहले बोर्ड की ओर से 8वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। आठवीं कक्षा के परिणाम का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था। इस संंबंध में ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थी पोर्टल पर चेक कर कसते हैं। 

    यह भी पढ़ें: PSEB 8th Result 2025: घोषित हुए पंजाब बोर्ड आठवीं कक्षा के नतीजे, pseb.ac.in पर कर सकेंगे चेक