Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTSE 2020-21: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा अधिसूचना जारी, 2000 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन राज्यों के परीक्षा नियामक की वेबसाइट पर, देखें लिस्ट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 08:52 AM (IST)

    NTSE 2020-21 परिषद द्वारा सोमवार 5 अक्टूबर को जारी विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की पहचान और वर्धन के लिए एनटीएसई परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।

    राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTSE 2020-21: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। परिषद द्वारा सोमवार, 5 अक्टूबर को जारी विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की पहचान और वर्धन के लिए एनटीएसई परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। एनटीएसई स्टेज 1 परीक्षा राज्य स्तरीय होगी, जिसका आयोजन सम्बन्धित राज्य के परीक्षा नियामक या अधिकारी या विभाग के द्वारा किया जाएगा, जबकि स्टेज 2 परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी। एनटीएसई के स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सम्बन्धित राज्य प्राधिकारी या विभाग की वेबसाइट पर जल्द ही शुरू किया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि राज्य प्राधिकारी द्वारा ही घोषित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - KVPY Fellowship 2020: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक; 11वीं, 12वीं और फर्स्ट ईयर साइंस अंडरग्रेजुएट छात्र करें अप्लाई

    एनटीएसई 2020-21: लगभग 2000 छात्रवृत्तियां

    एनसीईआरटी विज्ञापन के अनुसार लगभग 2000 छात्रवृत्तियों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन निर्धारित स्टेज 1 और स्टेज 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एनटीएसई के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति इस प्रकार हैं:-

    • कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान – 1250 रुपये प्रतिमाह
    • स्नातक और परास्नातक स्तर पर पढ़ाई के दौरान – 2000 रुपये प्रतिमाह
    • पीएचडी के दौरान – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानकों के अनुसार राशि निर्धारित होगी

    यह भी पढ़ें - AI Course 2020: ‘स्वयं’ से फ्री में घर बैठे करें ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स, ऐसे करें ज्वाइन

    एनटीएसई 2020-21: कार्यक्रम

    • स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि – राज्यों द्वारा जारी होगी, जो कि अलग-अलग हो सकती है
    • स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 12 दिसंबर 2020 (मेघालय, नागालैंड और अंडमान एवं निकोबार दीपसमूह के लिए)
    • स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 13 दिसंबर 2020 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)
    • स्टेज 2 (राष्ट्रीय स्तर) परीक्षा की तिथि – 13 जून 2022 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)

    एनटीएसई 2020-21: योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया

    राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020-21 के लिए वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं जो कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्रों को अपने सम्बन्धित राज्य या केंद्र शासित क्षेत्र की सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेज 1 परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। एनटीएसई परीक्षा के लिए अधिवास से सम्बन्धित कोई भी प्रतिबंध नहीं है। साथ ही, मुक्त दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) से 10वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भी आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते उनकी आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम हो, वह छात्र या छात्रा कहीं भी रोजगार प्राप्त न हो और 10वीं कक्षा की परीक्षा में पहली बार बैठने जा रहा हो।

    एनटीएसई 2020-21: आवेदन प्रक्रिया

    एनटीएसई 2020-21 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पहले चरण में स्टेज 1 की परीक्षा में बैठना होगा। स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन सम्बन्धित राज्य सरकार के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर किया जा सकेगा। विभन्न राज्यों के शिक्षा विभाग या परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक और लिस्ट नीचे दी गयी है-

    एनटीएसई 2020-21 अधिसूचना यहां देखें

    राज्यों के शिक्षा विभाग की लिस्ट और वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक