Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVPY Fellowship 2020: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक; 11वीं, 12वीं और फर्स्ट ईयर साइंस अंडरग्रेजुएट छात्र करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2020 07:41 AM (IST)

    KVPY Fellowship 2020 इस योजना के अंतर्गत बीएससी बीएस बीस्टैट बीमैथ इंटीग्रेटेड एमएससी इंटीग्रेटेड एमएस के पहले वर्ष के छात्रों को 5 हजार से 7 रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप और कंटिंजेंसी ग्रांट (चार माह की फेलोशिप के बराबर प्रतिवर्ष) दी जाती है।

    आईआईएससी ने केवीपीवाई 2020 के लिए आवेदन की अंतिम को बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2020 कर दिया है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVPY Fellowship 2020: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग बेसिक साइंस के विभिन्न क्षेत्रों में शोध कैरियर को बढ़ावा देने के लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलूरू के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बीएससी, बीएस, बीस्टैट, बीमैथ, इंटीग्रेटेड एमएससी, इंटीग्रेटेड एमएस के पहले वर्ष के छात्रों को 5 हजार से 7 रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप और कंटिंजेंसी ग्रांट (चार माह की फेलोशिप के बराबर प्रतिवर्ष) दी जाती है। इस वर्ष केवीपीवाई के लिए विज्ञापन सितंबर 2020 में जारी किया और आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर आरंभ हो चुकी है। आईआईएससी ने केवीपीवाई 2020 के लिए आवेदन की अंतिम को बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2020 कर दिया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - NTSE 2020-21: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा अधिसूचना जारी, 2000 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन राज्यों के परीक्षा नियामक की वेबसाइट पर, देखें लिस्ट

    किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) के लिए आवेदन करने के इच्छुक ऐसे छात्र या छात्राएं जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आईआईएससी द्वारा केवीपीवाई के लिए बनाये गये ऑफिशियल पोर्टल, kvpy.iisc.ernet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी केवीपीवाई 2020 नोटिफिकेशन देख सकते हैं और केवीपीवाई 2020 अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - AI Course 2020: ‘स्वयं’ से फ्री में घर बैठे करें ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स, ऐसे करें ज्वाइन

    केवीपीवाई 2020 स्ट्रीम और योग्यता

    किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फेलोशिप तीन स्ट्रीम में दी जाती है – स्ट्रीम एसए, स्ट्रीम एसएक्स और स्ट्रीम एसबी। इन तीनों ही स्ट्रीम के लिए योग्यता मानदंड अलग-अलग हैं-

    केवीपीवाई 2020 स्ट्रीम एसए योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्बन्ध किसी विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान साइंस स्ट्रीम से 11वीं कक्षा में इनरोल करा चुके छात्र-छात्राएं स्ट्रीम एसए में केवीपीवाई फेलोशिप 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद शैक्षणिक सत्र 2020-23 में बेसिक साइंस ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेना होगा।

    केवीपीवाई 2020 स्ट्रीम एसएक्स योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्बन्ध किसी विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा में इनरोल करा चुके छात्र-छात्राएं स्ट्रीम एसएक्स में केवीपीवाई फेलोशिप 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बेसिक साइंस ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेना होगा।

    केवीपीवाई 2020 स्ट्रीम एसबी योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान बेसिक साइंस ग्रेजुएशन कोर्स में इनरोल हो चुके छात्र-छात्राएं स्ट्रीम एसबी में केवीपीवाई फेलोशिप 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिला लेना होगा।

    केवीपीवाई 2020 नोटिफिकेशन यहां देखें

    यहां करें केवीपीवाई 2020 के लिए आवेदन

    आईआईएससी केवीपीवाई ऑफिशियल पोर्टल के लिए लिंक

    आवेदन शुल्क

    • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 1250 रुपये
    • एससी/एसटी वर्गों और दिव्यांगज उम्मीदवारों के लिए – 625 रुपये