NIRF University Ranking 2021: IISc बेंगलूरू है देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, JNU और BHU दूसरे और तीसरे स्थान पर
NIRF University Ranking 2021 एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलूरू को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के तौर पर पहला स्थान मिला है। इसके बाद नई दिल्ली स्थिति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को दूसरा स्थान और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को तीसरा स्थान दिया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIRF University Ranking 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंगलूरू को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के तौर पर पहला स्थान मिला है। इसके बाद नई दिल्ली स्थिति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को दूसरा स्थान और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को तीसरा स्थान दिया गया है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 को आज, 9 सितंबर 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एक वर्चुअल कार्यक्रम में जारी किया गया।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की यूनिवर्सिटी कटेगरी में चौथा स्थान कलकत्ता विश्वविद्यालय को दिया गया है, जबकि अमृता विश्वविद्यापीठम, कोयंबटूर को पांचवा स्थान मिला है। इसी प्रकार, नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) को छठां, मनिपाल एकेंडेमी ऑफ हायर एजुकेशन को सातवां, जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता को आठवां, हैदराबाद विश्वविद्यालय को नौंवां और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को एनआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में दसवां स्थान मिला है।
इन मानकों पर तैयार हुई एनआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021
एनआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 को टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्सेस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, पर्सेप्शन और आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी के मानकों पर संस्थानो से प्राप्त आकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2021: यें हैं देश 10 सर्वेश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान, आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर
इन कटेगरी मे जारी हुई रैंकिंग
बता दें कि लगातार छठवीं बार जारी की गयी इस वर्ष की एनआईआरएफ रैंकिंग में रिसर्च कटेगरी को जोड़ा गया है। वहीं, यूनिवर्सिटी के अतिरिक्त जिन अन्य कटेगरी में रैंकिंग जारी की गयी है उनमें ओवरऑल, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और लॉ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।