Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Overall Ranking 2021: यें हैं देश 10 सर्वेश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान, आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 01:48 PM (IST)

    NIRF Overall Ranking 2021 ओवरऑल कटेगरी की तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को देश एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में पहला स्थान दिया गया है। पिछले वर्ष भी आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर था। दूसरे स्थान पर इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी बेंगलूरू) दूसरे स्थान पर है।

    Hero Image
    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे तीसरे स्थान पर है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIRF Overall Ranking 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज, 9 सितंबर 2021 को देश के उच्च शिक्षा संस्थान की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग, 2021 जारी की। शिक्षा मंत्री ने इस वर्ष रिसर्च की एक नई कटेगरी समेत कुल 11 कटेगरी में देश के टॉप हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस की लिस्ट जारी की। बात करें ओवरऑल कटेगरी की तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास को देश एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में पहला स्थान दिया गया है। पिछले वर्ष भी आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग 2021 टॉप 10

    एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 के ओवरऑल कटेगरी में दूसरे स्थान पर इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी, बेंगलूरू) दूसरे स्थान पर है और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे तीसरे स्थान पर है। वहीं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली चौथे स्थान पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर पांचवें स्थान पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर छठें स्थान पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की सातवें स्थान पर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी आठवें स्थान पर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली नौवें स्थान पर और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी दसवें स्थान पर है।

    यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2021: ये हैं देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट; 50 मिलियन स्टूडेंट्स को 50 हजार संस्थानों की रैंकिंग जानना जरूरी - शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

    बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग को इन संस्थानों की टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्सेस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, पर्सेप्शन और आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी के पैरामीटर्स पर संस्थानो से प्राप्त आकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है।

    यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2021: NIRF रैंकिंग के अनुसार ये हैं भारत में टॉप 10 कॉलेज, पढ़ें डिटेल

    यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2021: देश के टॉप लॉ कॉलेजों की सूची जारी, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बेंगलुरु टॉप पर

    comedy show banner
    comedy show banner