Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Ranking 2021: ये हैं देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट; 50 मिलियन स्टूडेंट्स को 50 हजार संस्थानों की रैंकिंग जानना जरूरी - शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 02:03 PM (IST)

    NIRF Ranking 2021 विभिन्न कटेगरी में देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा आज 9 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे जारी की जा रही है। इस रैंकिंग को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा तैयार किया गया है।

    Hero Image
    शिक्षा मंत्री वर्चुअल मोड में एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी किया।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIRF Ranking 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों की 6वीं एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी किया। शिक्षा मंत्री ने रैंकिंग जारी करते हुए कहा, “11 कटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है। सभी रैंकिंग संस्थानों को मै बधाई देता हूं। आज देश में 50 हजार से अधिक उच्च शिक्षा संस्थान और 50 मिलियन स्टूडेंट्स हैं। इनके लिए रैंकिग जरूरी है।” इस वर्ष की एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में आईआईटी मद्रास ओवरऑल कटेगरी में एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। वहीं, यूनिवर्सिटी कटेगरी में आईआईएससी बैंगलोर इस वर्ष भी पहले स्थान पर है और जेएनयू दूसरे स्थान पर है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग कटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली और फिर आईआईटी बॉम्बे का स्थान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ, मैनेजमेंट कटेगरी आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कलकत्ता देश के तीन बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज हैं। वहीं, मिरांडा हाउस, एलएसआर फॉर वूमेन दिल्ली और लोयोला कॉलेज, चेन्नई देश के तीन बेस्ट कॉलेज है। फार्मेसी कटेगरी में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली पहले स्थान पर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और एनआईपीईआर मोहाली तीसरे स्थान पर है। वहीं, मेडिकल कटेगरी में एम्स दिल्ली पहले स्थान पर है, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ दूसरे और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर है।

    1. NIRF University Ranking 2021: IISc बेंगलूरू है देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, JNU और BHU दूसरे और तीसरे स्थान पर

    2. NIRF Overall Ranking 2021: यें हैं देश 10 सर्वेश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान, आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर

    3. NIRF Engineering Ranking 2021: ये हैं देश के शीर्ष 10 इंजीनियरिंग संस्थान, आईआईटी मद्रास टॉप रैंक पर

    4. NIRF College Ranking 2021: NIRF रैंकिंग के अनुसार ये हैं भारत में टॉप 10 कॉलेज, पढ़ें डिटेल

    5. NIRF Law Ranking 2021: देश के टॉप लॉ कॉलेजों की सूची जारी, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बेंगलुरु टॉप पर
    6. NIRF Management Ranking 2021: IIM अहमदाबाद है देश का सर्वश्रेष्ठ प्रबंध संस्थान, टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट जारी
    7. NIRF Architecture Ranking 2021: आईआईटी रुड़की है देश का टॉप आर्किटेक्चर संस्थान, NIT कालीकट दूसरे स्थान पर

    वर्चुअल मोड में रैंकिग जारी

    वर्ष 2021 की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग को आज, 9 सितंबर 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जा रही है। शिक्षा मंत्री वर्चुअल मोड में एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी कर रहे हैं, जिसे शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर प्रस्तावित समय से लाइव देखा जा सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार, 8 सितंबर 2021 को जारी अपडेट के अनुसार शिक्षा मंत्री एनआईआरएफ द्वारा तैयार भारतीय शैक्षिक संस्थानों की जाता रैंकिंग 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे जारी करेंगे।

    एक नई कटेगरी में जारी हुए एनआईआरएफ रैंकिंग 2021

    शिक्षा मंत्री द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में एक रिसर्च की एक नई कटेगरी को जोड़ते हुए कुल 11 कटेगरी में जारी की गयी। शोध के अतिरिक्त ये हैं - कटेगरी ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और लॉ।

    जानें क्राइटेरिया

    देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 को हर वर्ष की तरह जिन मानकों पर तैयार किया जाता है उनमें संस्थानों की टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्सेस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, पर्सेप्शन और आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी शामिल हैं।

    बता दें कि महामारी के चलते बंद रहे शिक्षण संस्थानों के कारण आकड़े प्राप्त करने मे हुए विलंब के चलते इस वर्ष एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने में देरी हुई है। पिछल वर्ष एनआईआरएफ रैंकिंग को 10 जून को ही जारी कर दिया गया था।

    बात करें पिछले वर्ष के शीर्ष संस्थानों की तो ओवरऑल कटेगरी के साथ-साथ इंजीनियरिंग कटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान होगा। वहीं, यूनिवर्सिटी कटेगरी में आईआईएससी बैंगलोर शीर्ष संस्थान था और इसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का दूसरा स्थान था। मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज सबसे अच्छा डेंटल कॉलेज था। एम्स दिल्ली, सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज, एनएलएसआईयू बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ लॉ इंस्टीट्यूट के रूप में रखा गया था। मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद टॉप और आर्किटेक्चर कैटेगरी में आईआईटी खड़गपुर सर्वश्रेष्ठ संस्थान था।

    comedy show banner
    comedy show banner