Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Architecture Ranking 2021: आईआईटी रुड़की है देश का टॉप आर्किटेक्चर संस्थान, NIT कालीकट दूसरे स्थान पर

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 02:48 PM (IST)

    NIRF Architecture Ranking 2021 में इस बार आईआईटी खड़गपुर को पछाड़ते हुए रुड़की ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही इस सूची में दूसरे नंबर एनआईटी कालीकट है जो कि पिछले साल तीसरे नंबर पर था। वहीं चौथे और पांचवे पायदान पर स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली।

    Hero Image
    NIRF Architecture Ranking 2021: आईआईटी रुड़की देश का सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्चर संस्थान है।

    NIRF Architecture Ranking 2021: आईआईटी रुड़की देश का सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्चर संस्थान है। NIRF रैंकिंग में इस बार आईआईटी खड़गपुर को पछाड़ते हुए रुड़की ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही इस सूची में दूसरे नंबर एनआईटी कालीकट है, जो कि पिछले साल तीसरे नंबर पर था। वहीं चौथे और पांचवे पायदान पर स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली और सेंटर फॉर एनवायरमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद हैं। देश के शिक्षामंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान ने तय शेड्यूल के मुताबिक आज यानी कि 09 सितंबर को NIRF लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पहली बार नई कैटेगिरी को जोड़ा गया है। यह रिसर्च श्रेणी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Architecture Ranking 2021: ये हैं देश के टॉप 5

    आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)

    एनआईटी कालीकट

    आईआईटी खड़गपुर

    स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली

    पिछले साल इन संस्थानों ने किया था टॉप 

    1:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर

    2:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की

    3:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट

    4:सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी

    5:स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली

    6:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर

    7:स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल

    8:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली

    9: स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ा

    10: जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

    11.कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग त्रिवेंद्रम, तिरुवनंतपुरम, केरल

    12. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, उडुपी, कर्नाटक

    13.बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची, झारखंड

    14.बीएमएस कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, बेंगलुरु, कर्नाटक

    15.मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश

    16.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

    17.Thiagarajar कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मदुरै, तमिलनाडु

    18.अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई, तमिलनाडु

    19.राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

    20.हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (एचआईटीएस), चेन्नई, तमिलनाडु

    वहीं डेंटल कॉलेजों की रैंकिंग में इन संस्थानों को स्थान मिला है। इनमें मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस,उडुपी पहले नंबर पर है तो वही डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे दूसरे नंबर पर है, जबकि सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई तीसरे नंबर पर है। वहीं चौथे स्थान पर मौलाना आजाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान, दिल्ली और  5वें नंबर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ है। 

    नेशनल इंस्ट्टीयूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क या एनआईआरएफ एक वार्षिक रैंकिंग है और इसे 2015 में लॉन्च किया गया था। इसके तहत पहली रैंकिंग 2016 में जारी की गई थी।