Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Engineering Ranking 2021: ये हैं देश के शीर्ष 10 इंजीनियरिंग संस्थान, आईआईटी मद्रास टॉप रैंक पर

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 01:55 PM (IST)

    NIRF Engineering Ranking 2021 इंजीनियरिंग श्रेणी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। जबकि दूसरे रैंक पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली को फिर से रखा गया है। तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे है।

    Hero Image
    इंजीनियरिंग कटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर है

    NIRF Engineering Ranking 2021: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2021 की घोषणा आज, 9 सितंबर को सेन्ट्रल एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने की। एजुकेशन मिनिस्टर ने आज दोपहर 12 बजे एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 को वर्चुअल मोड में जारी किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, youtu.be/NtC0G3lWl2A पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। एनआईआरफ रैंकिंग सूची 2021 आधिकारिक वेबसाइट, nirfindia.org पर भी अपलोड की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के अनुसार, इंजीनियरिंग कटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) ने टॉप 1 रैंक हासिल किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने फिर से अपनी जगह बनाई। बता दें कि दसवें स्थान को छोड़ कर शीर्ष 9 संस्थान पिछले वर्ष की अपनी रैंकिंग को इस वर्ष भी बरकरार रखा है।

    यहां देखें वर्ष 2021 के लिए शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट

    रैंक 1: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास

    रैंक 2: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली

    रैंक 3: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे

    रैंक 4: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर

    रैंक 5: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर

    रैंक 6: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की

    रैंक 7: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी

    रैंक 8: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद

    रैंक 9: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) तिरुचिरापल्ली

    रैंक 10: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) सूरतकल

    बता दें कि देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सूचीबद्ध करने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, रिसर्च और लॉ मिलाकर कुल 10 श्रेणियों के लिए की गई है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से विभिन्न कैटेगरी के अनुसार टॉप कॉलेजों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के माध्यम से जारी किए गए यूट्यूब लिंक के माध्यम से भी एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 सूची देख सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner