Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Ranking: हिमाचल की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी टॉप-100 में भी नहीं, IIT Mandi की लंबी छलांग, कितने संस्थान रैंकिंग में?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    Himachal Pradesh Institutions Ranking राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ-2025) में आईआईटी मंडी ने ऊंची छलांग लगाई है जबकि एचपीयू और एसपीयू शीर्ष 100 में भी जगह नहीं बना पाए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रैंकिंग जारी की जिससे छात्रों को सर्वश्रेष्ठ कॉलेज चुनने में मदद मिलेगी। इस बार 14163 कॉलेजों ने पंजीकरण किया।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और आइआइटी मंडी का परिसर।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Institutions Ranking, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ-2025) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आइआइटी) ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश विवि व सरदार पटेल विवि मंडी सहित मेडिकल व डेंटल कॉलेज इस रैंकिंग में अपनी जगह ही नहीं बना पाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवर ऑल श्रेणी में आइआइटी मंडी ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है तो शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन इस बार भी रैंकिंग में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हुआ है।

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीरवार को एनआइआरएफ रैंकिंग-2025 जारी की। रैंकिंग कुल 17 श्रेणी में जारी की गई है, जिसमें ओवर ऑल यूनिवर्सिटी कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूशन इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं, अब एनआईआरएफ रैंकिंग की मदद से छात्र देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

    टॉप-100 श्रेणी में ये दो विश्वविद्यालय

    • श्रेणी, संस्थान, रैंकिंग-2024, रैंकिंग-2025
    • टॉप-100 ओवर ऑल, आईआईटी मंडी, 72 58
    • टॉप-100 ओवर ऑल, शूलिनी विवि, 89, --
    • टॉप-100 श्रेणी, शूलिनी विवि 70, 69
    • टॉप-100 इंजीनियरिंग, आइआइटी मंडी, 31, 26
    • टॉप-100 इंजीनियरिंग, शूलिनी विवि, 92, --
    • टॉप-100 इंजीनियरिंग, एनआइटी हमीरपुर, -- 97
    • टॉप-100 मैनेजमेंट, आइआइएम, 57, 51
    • टॉप-100 फार्मेसी, शूलिनी, 30, 44
    • टॉप-40 आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एनआइटी हमीरपुर, 32, 30
    • टॉप-40 लॉ, नेशनल ला विवि, -- 34
    • टॉप-40 एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स, नौणी विवि, 18, 20
    • टॉप-40 एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स, पालमपुर, 19, 29

    इनमें नहीं मिला कोई स्थान

    टॉप-50 पब्लिक विवि, टॉप-3 ओपन विवि और टॉप-3 कौशल विवि श्रेणी में हिमाचल को कोई स्थान नहीं मिला है। इसके अलावा टॉप 100 कॉलेज, टॉप-50 शोध कालेज, टॉप-10 इनोवेशन, टॉप-10 एसडीजी श्रेणी में भी हिमाचल को कोई स्थान नहीं मिला है। टॉप 50 मेडिकल, टॉप-40 डेंटल में भी हिमाचल को कोई स्थान नहीं मिला है।

    रैंकिंग का यह 10वां संस्करण 

    राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क का यह 10वां संस्करण है। पिछले कुछ सालों से एनआईआरएफ रैंकिंग कुल 17श्रेणी की यह रैकिंग जारी की है। इसके लिए पहले पंजीकरण करवाया जाता है। इस बार 14,163 कालेजों ने यह रैंकिंग प्राप्त की है।

    यह भी पढ़ें- कुल्लू में मलबे से निकली जिंदगी, हाईवे था बंद तो ग्रीन कॉरिडोर बना एम्स पहुंचाया घायल, ...तीन मशीनों पर गिरे पत्थर

    एचपीयू व एसपीयू टॉप-100 से बाहर

    शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है। कई नए कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार आ सके। स्कूली शिक्षा में इसके बेहतर नतीजे देखने को मिले हैं। दूसरी तरफ उच्च शिक्षा में कोई सुधार नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी रैंकिंग की किसी भी श्रेणी में शीर्ष-100 स्थानों में भी जगह नहीं बना पाया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में GST की नई दरों पर भाजपा-कांग्रेस में जंग, उद्योग मंत्री बोले- प्रदेश को होगा बड़ा नुकसान

    दोनों सरकारी क्षेत्र के विश्वविद्यालय हैं। हिमाचल प्रदेश विवि प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय हैं। पिछली बार भी यह रैंकिंग में शीर्ष-100 से बाहर था। इससे एक बार फिर सरकारी क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। हिमाचल में 6 मेडिकल कॉलेज व 2 मेडिकल विवि हैं। इसी तरह 5 डेंटल कॉलेज भी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner