NIOS Date Sheet 2025: एनआईओएस 10th, 12th थ्योरी परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी, यहां चेक करें पूरा टाइम टेबल
एनआईओएस की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं सेशन सितंबर/ अक्टूबर थ्योरी एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेट शीट के अनुसार दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाओं की शुरुआत 14 अक्टूबर से की जाएगी और अंतिम पेपर 18 नवंबर को संपन्न होगा। सभी विषयों की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से आयोजित होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से 10th, 12th सितंबर/ अक्टूबर 2025 सेशन की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जारी किया गया है। आप डेट शीट वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इन डेट्स में होगा थ्योरी एग्जाम
एनआईओएस की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के थ्योरी एग्जाम 14 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवंबर 2025 तक संपन्न करवाए जायेंगे। 10th क्लास का पहला पेपर प्रारंभिक शिशु देखभाल एवं शिक्षा और 12th का पहला पेपर संस्कृत साहित्य/ उद्यमिता विषय का होगा। इसके अलावा सेकेंडरी का अंतिम पेपर गृह व्यवस्था, कैटरिंग प्रबंध, खाद्य संसाधन, होटल स्वागत कार्यालय संचालन, फलों एवं सब्जियों का संरक्षण, वेब डिजाइनिंग और विकास (सिद्धांत), कम्प्यूटर तथा कार्यालय संचालन, डाटा एंट्री ऑपरेशंस में प्रमाणपत्र, वेब डेवलपमेंट, सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस, कम्प्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव, योग सहायक और 12वीं का अंतिम पेपर लेखांकन, संस्कृत व्याकर सब्जेक्ट का होगा। विषय एवं डेट के अनुसार पूरा टाइम टेबल नीचे इमेज से देख सकते हैं।
NIOS 10th 12th Date Sheet 2025
परीक्षा टाइमिंग
एनआईओएस 10th 12th थ्योरी एग्जाम एक शिफ्ट में संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग दोपहर 2:30 से लेकर 4:30 तक या 5:30 तक रहेगी। कुछ पेपर्स को हल करने के लिए छात्रों को 2 घंटे वहीं कुछ पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।
एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से सभी छात्र ऑनलाइन ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको sdmis.nios.ac.in पर जाना होगा।
- अब आपको एग्जाम एवं रिजल्ट बटन पर क्लिक करके एग्जामिनेशन में हॉल टिकट अक्टूबर/ नवंबर 2024 लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको नए पेज पर एनरोलमेंट नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की कहानी, जागरण की जुबानी, देखें 1880 से शुरू होकर 1947 में कैसे बना तिरंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।