Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS 10th, 12th Date Sheet 2025: 9 अप्रैल से शुरू होंगी एनआईओएस दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 02:19 PM (IST)

    एनआईओएस दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए हॉल टिकट https//www.nios.ac.in/ पर उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर एग्जाम में उपस्थित हो सकेंगे। परीक्षा का परिणाम एग्जाम खत्म होने के ठीक 7 सप्ताह बाद जारी किया जा सकता है। परिणाम की सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    NIOS 10th, 12th Date Sheet 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें फुल शेड्यूल

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह आधिकारिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in पर रिलीज की गई है। जारी डेटशीट के अनुसार, एग्जाम 9 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईओएस दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 19 मई, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।डेटशीट जारी होने के बाद, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि अब वे इस टाइमटेबल के अनुसार अपनी तैयारी तेज कर दें, जिससे उन्हें परीक्षा के समय कोई दिक्कत न हो। 

    NIOS Class 10th and 12th 12वीं क्लास में पहले दिन होगा Entrepreneurship का पेपर

    एनआईओएस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा भारतीय दर्शन के पेपर के साथ शुरू होगी। वहीं, 12 क्लास में Entrepreneurship सब्जेक्ट का पेपर कराया जाएगा। दसवीं कक्षा क्लास में आखिरी पेपर मनोविज्ञान और संस्कृत व्याकरण का कराया जाएगा। 12वीं क्लास में संस्कृत साहित्य सहित अन्य विषयों के पेपर होंगे। पूरी डेटशीट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फाॅलो कर सकते हैं। 

    NIOS Class 10, 12 Date Sheet 2025: एनआईओएस दसवीं और बारहवीं डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    1. सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।

    2. अब होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।

    3अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को परीक्षा और परिणाम पर क्लिक करना होगा।

    4 अब फिर से एक नया पेज खुलेगा।

    5. NIOS कक्षा 10, 12 डेटशीट 2025 लिंक पेज पर उपलब्ध होगा।

    6.तिथियों की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।

    7. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    NIOS 10th, 12th Date Sheet 2025: डाक माध्यम से भेज दी जाएगी मार्कशीट और प्रमाणपत्र

    नोटिस के अनुसार, सफल उम्मीदवारों को मार्कशीट-कम-सार्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम -सार्टिफिकेट प्रमाणपत्र सीधे उनके संबंधित प्रत्यातित संस्थानों के माध्यम से जारी किए जाएंगे। साथ ही ये सीधे डाक माध्यम से उनके पते पर भेज दिए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: इंग्लिश के आगे नहीं टिकती कोई भी लैंग्वेज, 80 % स्टूडेंट्स अंग्रेजी में देते हैं मेडिकल एग्जाम