Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIFT 2025: एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म में आज से करें करेक्शन, जानें किन डिटेल्स में कर सकते हैं बदलाव

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 10:12 AM (IST)

    एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म एडमिट कार्ड परीक्षा से चंद दिन पहले जारी किए गए जाएंगे। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र परीक्षा तिथि पाली समय और परीक्षा निर्देश सहित अन्य जानकारी शामिल होगी। हाल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी 2025 को किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    NIFT 2025: एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट में 12 जनवरी, 2025 तक कर सकत हैं सुधार

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो आज यानी कि 10 जनवरी, 2025 से ओपन हो रही है। परीक्षा फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2025 है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने से पहले ही करेक्शन प्रोसेस पूरा कर लें, क्योंकि इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लेट फीस के साथ बीते दिन यानी कि 9 जनवरी, 2025 तक स्वीकार कि गए थे। वहीं, अब आज से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं।

    NIFT 2025: एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म में ऐसे करें ऑनलाइन करेक्शन

    सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/NIFT/ पर जाना होगा। अब,होमपेज पर, एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर्म 2025 को संपादित करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। यहां, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें। अपनी पसंद के फ़ील्ड संपादित करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब एडिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    NIFT 2025: एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में इन डिटेल्स को कर सकते हैं करेक्शन

    एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवारों को अपने नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, श्रेणी, वर्तमान पता, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में अपडेट कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि, “ऑनलाइन आवेदन पत्र में करेक्शन विंडो में अभ्यर्थी द्वारा प्रदान की गई जानकारी, जैसे- उनका नाम, संपर्क विवरण / पता, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति, शैक्षिक योग्यता विवरण, जन्म तिथि, परीक्षा शहरों की पसंद आदि को अंतिम माना जाएगा। सुधार अवधि समाप्त होने के बाद, ऐसे विवरणों में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर एनटीए द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

    NIFT 2025:9 फरवरी को होगा एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट

    बता दें कि, एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 9 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह दो अलग-अलग मोड में आयोजित होने वाली है। इसके अनुसार, जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा, जबकि क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) पेन- एंड- पेपर-आधारित टेस्ट (PBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    यह भी पढ़ें: NIFT 2025: लेट फीस के साथ आज तक करें एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, 9 फरवरी को होगी परीक्षा