Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIFT 2025: लेट फीस के साथ आज तक करें एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, 9 फरवरी को होगी परीक्षा

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 08:46 AM (IST)

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 10 जनवरी 2025 से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह दो दिनों के लिए ओपन होगी। अभ्यर्थी इस दौरान अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क देना होगा। करेक्शन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2025 है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    NIFT 2025 Exam Registration: 9 फरवरी को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा Image- freepik

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स केस लिए अहम सूचना है। आज यानी कि 09 जनवरी, 2025 तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लेट फीस के साथ स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थी, जो अप्लाई करने से चूक गए हैं और अब आवेदन करना चाहते हैं तो, वे ऐसा कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वकेबसाइट https://www.nift.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बतौर लेट फीस कैंडिडेट्स को 5000 रुपये का शुल्क देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक शेड्यूल के अनुूसार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT 2025) एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 22 नवंबर, 2024 से हुई थी। आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को 6 जनवरी, 2025 तक का मौका दिया गया था। हालांकि, लास्ट डेट बीतने के बाद आवेदकों को 7 से 9 जनवरी, 2025 तक लेट फीस के साथ अप्लाई करने का मौका दिया गया था। परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा देश भर में बनाए जाने वाले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

    ये मांगी है एज लिमिट 

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 1 अगस्त, 2025 तक 23 वर्ष मांगी गई है, हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से आवेदन कर सकते हैं। 

    How to Apply for NIFT 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT 2025) एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NIFT पर जाएं। यहां, होमपेज पर दिख रहे NIFT 2025 एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। अब, अपना नाम, ईमेल पता और फ़ोन नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें। यहां, अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें। आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित आकार और प्रारूप में अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पूरा फॉर्म जमा करें। सबमिट किए गए आवेदन पत्र को अपने रिकॉर्ड के लिए सहेजें और प्रिंट करें।

    बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। एग्जाम में गेट का पेपर द्धिभाषी होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को  ऑफिशियल पोर्टल Exams.nta.ac.inपर विजिट करना होगा।