Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NIACL AO Mains Result 2025: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 06:31 PM (IST)

    एनआईएसीएल की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 31 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co. ...और पढ़ें

    Hero Image

    NIACL AO Mains Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे डाउनलोड करें मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

    एनआईएसीएल की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों की मदद के लिए यहां रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

    • रिजल्ट देखन व डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर विजिट करें। 
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद 'NIACL AO Mains Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    रिजल्ट जारी होने के बाद 

    जो उम्मीदवार एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। अब वे जल्द ही इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। हालांकि इंटरव्यू से संबंधित फिलहाल कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे साक्षात्कार तिथि से संबंधित समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें। 

    इस दिन हुई थी परीक्षा

    एनआईएसीएल की ओर डमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए 29 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा आयोजित कराई गई थी। 

    इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 550 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें 222 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 55 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए, 148 पद ओबीसी के लिए, 83 पद एससी के लिए और 42 पद एसटी के लिए आरक्षित किए गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Patwari Final Result 2025: राजस्थान पटवारी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड