अब MCC पोर्टल पर कर सकते हैं NEET UG 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग
NEET UG Counselling 2023 NTA द्वारा नीट यूजी 2023 परिणामों की घोषणा के एक माह और एक सप्ताह की अवधि के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आज यानी ...और पढ़ें

NEET UG Counselling 2023: देश भर के सेंट्रल मेडिकल कॉलेजों की सभी सीटों और स्टेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS की 15 फीसदी सीटों पर एडमिशन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 20 जुलाई से लेकर 25 जुलाई 2023 की दोपहर 12 बजे तक किए जा सकते हैं। हालांकि, च्वाइंस फिलिंग के लिए उम्मीदवारों को इस अवधि के साथ-साथ 26 जुलाई की रात 11.55 बजे तक का समय दिया गया है।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालयों व चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसलिंग हेतु पंजीकरण आज यानी वीरवार, 20 जुलाई 2023 से शुरू हो रही है। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 परिणामों की घोषणा के एक माह और एक सप्ताह की अवधि के बाद आज से शुरू की जा रही काउंसलिंग में जिन उम्मीदवारों की केंद्रीय और AIQ सीटों के लिए रैंक आई है, वे एमसीसी की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें - NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग आज से शुरू, छात्रों को मिलेगा तीसरे राउंड तक सीट अपग्रेड का मौका
NEET UG Counselling 2023: MCC पोर्टल पर करें फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
ऐसे उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन कॉलेजों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है, उनकी लिस्ट इसी पोर्टल पर दिए गए लिंक से उम्मीदवार देख सकते हैं। फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग के पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को अपनी च्वाइस फिलिंग (कोर्स, कॉलेज) कर 26 जुलाई की रात 11.55 बजे तक करनी होगी। हालांकि, पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक ही होंगे। वहीं एमसीसी के कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण की काउंसलिंग के नतीजे 29 जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे। पूरा शेड्यूल इस लिंक से देखें।
यह भी पढ़ें - NEET UG 2023: मेडिकल, डेंटल के लिए MCC, आयुष के लिए AACCC और नर्सिंग के लिए GGSIPU करेगा Counselling
NEET UG Counselling 2023: MCC पोर्टल पर अपलोड करने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन से पहले मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखना चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं:-
- MCC द्वारा जारी किया गया अलॉटमेंट लेटर
- एनटीए द्वारा जारी किया गया नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड
- एनटीए द्वारा जारी किया गया रिजल्ट/रैंक लेटर
- जन्म तिथि प्रमाण-पत्र
- 10वीं का प्रमाण-पत्र
- 12वीं का प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड, पैन, डाइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।