Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग आज से शुरू, छात्रों को मिलेगा तीसरे राउंड तक सीट अपग्रेड का मौका

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 04:00 AM (IST)

    देशभर के मेडिकल कालेजों में आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए नीट-यूजी काउंसलिंग आज यानी गुरुवार से शुरू होने जा रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ...और पढ़ें

    Hero Image
    काउंसलिंग शुरू होने में चंद घंटे बाकी है।

    देहरादून, जागरण संवाददाता। देशभर के मेडिकल कालेजों में आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए नीट-यूजी काउंसलिंग आज यानी गुरुवार से शुरू होने जा रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस वर्ष छात्रों को तीसरे राउंड तक अपनी सीट अपग्रेड करने का मौका मिलेगा। जबकि पिछले वर्ष तक ऐसा दूसरे राउंड तक ही किया जा सकता था। देशभर के मेडिकल कालेजों में नीट-यूजी के माध्यम से प्रवेश मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स,जिपमर के अलावा बीएचयू एएमयू व जामिया की 100 प्रतिशत सीटें आल इंडिया काउंसलिंग से भरी जाती हैं। जिसका संचालन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करती है। विभिन्न राज्यों में मेडिकल की आल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर भी प्रवेश इसी काउंसलिंग के माध्यम से होता है। यह काउंसलिंग चार चरण में होगी। जिसमें पहले चरण के पंजीकरण 20 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में हुए बदलाव की जानकारी होना आवश्यक है।

    इस बार अभ्यर्थियों को स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए भी पंजीकरण का अवसर मिलेगा। वहीं इस राउंड में भी वह अपने विकल्प भर व लाक कर सकेंगे। इसके अलावा आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने से पहले उन्हें अपने दस्तावेज एमसीसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

    तीसरे राउंड तक सीट अपग्रेड कर सकेंगे छात्र  

    एक बड़ा बदलाव यह हुआ है कि इस बार छात्रों को द्वितीय राउंड के बजाय तीसरे राउंड तक सीट अपग्रेड करने की अनुमति मिलेगी। यानी किसी छात्र को द्वितीय चरण में सीट आवंटित की जाती है, तो वह सीट अपग्रेडेशन के लिए तीसरे राउंड में शामिल हो सकेगा।

    परीक्षा विशेषज्ञ डीके मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने इस संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक सीट अपग्रेडेशन केवल दूसरे राउंड तक होता था तो छात्रों के पास सीट स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता था। नए नियमों के तहत एमसीसी ने उन्हें तीसरे राउंड तक भाग्य आजमाने का मौका दिया है। छात्रों को सलाह है कि वह सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें, ताकि आगे उन्हें किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। पहले ही राउंड में मिलेगी फ्री एग्जिट नीट काउंसलिंग में पंजीकरण कराने वाले छात्रों से धरोहर राशि जमा कराई जाती है। 

    आल इंडिया कोटे की सीट और केंद्रीय संस्थान के लिए धरोहर राशि 10,000 और डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए दो लाख रुपये है। प्रथम राउंड में छात्रों को फ्री एग्जिट की सुविधा दी जाती है। यानी पहले चरण में सीट आवंटित होने के बाद प्रवेश लेकर या प्रवेश से पहले सीट छोड़ने पर धरोहर राशि लौटाने का नियम है। जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली, उन्हें भी धरोहर राशि लौटा दी जाएगी, लेकिन आगे के राउंड में ऐसा नहीं है।

    इन राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश न लेने पर धरोहर राशि जब्त कर ली जाती है। ध्यान से भरें विकल्प एमसीसी ने छात्रों को सलाह दी है कि पंजीकरण करने और अपना विकल्प लाक करने व प्रिंटआउट लेने के लिए अंतिम मिनट तक प्रतीक्षा न करें। वहीं,विकल्प लाक करने से पहले इन्हें ध्यान से देख लें। क्योंकि एक बार विकल्प लाक करने पर उन्हें संशोधित या बदला नहीं जा सकता है।