NEET UG 2025 Revised Schedule 2025: राउंड-1 के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से (NEET UG 2025) रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब छात्र राउंड-1 के लिए 06 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 06 अगस्त और च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से (NEET UG 2025) रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो छात्र एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अब एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट यूजी-2025 की रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं। रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल के तहत अब राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन 06 अगस्त तक बढ़ा दिए गए है। छात्र 06 अगस्त दोपहर 3 बजे तक राउंड-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके अलावा, आधिकारिक अधिसूचना के तहत एमसीसी की ओर से च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 07 अगस्त कर दिया गया है। छात्र अब 07 अगस्त सुबह 8 बजे तक राउंड-1 के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।
यहां देखें नीट-यूजी 2025 का रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल
- पंजीकरण शुरू- 06 अगस्त, 2025 दोपहर 3 बजे तक।
- रिसेट रजिस्ट्रेशन राउंड-1- 06 अगस्त, 2025 दोपहर 12 बजे तक।
- राउंड-1 के लिए फीस का भुगतान- 06 अगस्त, 2025 शाम 6 बजे तक।
- राउंड-1 के लिए च्वाइस फिलिंग- 07 अगस्त, 2025 सुबह 8 बजे तक।
- राउंड-1 के लिए च्वाइस लॉकिंग- 06 अगस्त से 07 अगस्त, 2025 तक।
- राउंड-1 के लिए सीट प्रोसेसिंग- 07 अगस्त से 08 अगस्त, 2025 तक।
- राउंड-1 का रिजल्ट जारी-09 अगस्त, 2025
- राउंड-1 के लिए रिपोर्टिंग - 09 अगस्त से 18 अगस्त, 2025
राउंड-1 रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ राउंड-1 के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। छात्र 06 अगस्त, 2025 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर पाएंगे। इसके अलावा, छात्रों को राउंड-1 के लिए च्वाइस लॉकिंग करने के लिए 06 अगस्त से 07 अगस्त, 2025 तक का मौका दिया जाएगा। इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।