SSC CHT City Intimation Slip 2025: एसएससी ने जारी की सिटी इंटीमेशन स्लिप, यहां ssc.gov.in से करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (पेपर-1) के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। एसएससी की ओर से (SSC CHT-2025) की परीक्षा 12 अगस्त 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा से 2 से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर (SSC CHT-2025) परीक्षा (पेपर-1) के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर या सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप, डाउनलोड कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के तहत कुल 437 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एसएससी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 12 अगस्त, 2025 किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHT City Intimation Slip 2025: ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप
सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद "City Intimation Slip for CHT 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी।
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
एसएससी की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (पेपर-1) के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 या 3 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करते रहे।
एग्जाम पैटर्न
कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (पेपर-1) की परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी एवं अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। इसके अलावा, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।