NEET UG 2025: NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी एग्जाम के लिए तुरंत आवेदन करने की दी सलाह, 7 मार्च है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को NEET UG 2025 Application Form जल्द से जल्द भरने की सलाह दी गई है ताकी अंतिम समय में वेबसाइट पर होने वाले ट्रैफिक की वजह से आपको कोई समस्या न हो। आवेदन की लास्ट डेट 7 मार्च 2025 निर्धारित है। नीट यूजी एग्जाम का आयोजन 4 मई को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG 2025) के लिए अब तक आवेदन न करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से छात्रों को नोटिफिकेशन जारी कर सलाह दी गई है कि नीट यूजी फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में छात्र अंतिम समय का इंतजार न करते हुए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से NTA ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
एनटीए ने दी ये सलाह
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि "NEET UG 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू की गई थी और 7 मार्च 2025 को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। अभ्यर्थियों को अंतिम समय की किसी भी कठिनाई से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आखिरी मिनटों में होने वाले ट्रैफिक से बचने के लिए अपना आवेदन समय पर जमा करना सुनिश्चित करें।"
इसके साथ ही उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर जाने की सलाह दी जाती है और नवीनतम नवीनतम अपडेट के लिए neet.nta.nic.in पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। NEET (UG) – 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पडेस्क नंबर पर 011-40759000/011 या 69227700 पर संपर्क करें अथवा neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।"
कैसे करें अप्लाई
- नीट यूजी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- LATEST NEWS में Registration for NEET(UG)-2025 is LIVE! पर क्लिक करें।
- अब पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कितना लगेगा शुल्क
नीट यूजी एक्साम में आवेदन करने के साथ जनरल कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 1700 रुपये, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को 1600 रुपये और एससी/ एसटी/. पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। इंडिया से बाहर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 9500 रुपये जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम से जमा की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।