NEET UG 2025 TOPPERS LIST: नीट यूजी का रिजल्ट जारी, यहां देखें 10 टॉपर्स के नाम
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने टॉप किया है। नीट परीक्षा में मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरा स्थान और महाराष्ट्र के कृषंग जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यहां देखें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में राजस्थान के रहने वाले महेश कुमार ने 99.9999547 पर्सेंटाइल हासिल करके टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने अपनी जगह बनाई है। बता दें, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के कृषांग जोशी, चौथे स्थान पर दिल्ली के मृणाल किशोर झा और पांचवे स्थान पर अविका अग्रवाल ने बाजी मारी है। एक से चार रैंक तक छात्र और पांचवे रैंक पर छात्रा है। इसके अलावा, एनटीए ने आज सुबह ही नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। बता दें, नीट यूजी 2025 की परीक्षा में सफल हुए छात्र अब मेडिकल कॉलेज में दाखिला लें सकेंगे। आइये नीट यूजी 2025 की परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं।
NEET UG 2025 TOPPERS LIST: नीट यूजी टॉपर्स के नाम
- महेश कुमार- राजस्थान
- उत्कर्ष अवधिया- मध्य प्रदेश
- कृषंग जोशी- महाराष्ट्र
- मृणाल किशोर झा- दिल्ली
- अविका अग्रवाल- दिल्ली
- जेनिल विनोदभाई, भयानी- गुजरात
- केशव मित्तल- पंजाब
- झा भव्य चिराग- गुजरात
- हर्ष केदावत- दिल्ली
- आरव अग्रवाल- महाराष्ट्र
NEET UG Toppers 2024 List: ये हैं फीमेल टॉपर
इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में दिल्ली की रहने वाली अविका अग्रवाल ने पांचवी रैंक हासिल करके टॉप किया है। अविका अग्रवाल ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में कुल 99.9996832 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।
NEET UG Toppers 2024 List: टॉप 5 फीमेल टॉपर्स
इस बार नीट यूजी 2025 की परीक्षा में टॉप 10 स्टूडेंट्स में से केवल एक फीमेल स्टूडेंट टॉपर रही है। दिल्ली की रहने वाली अविका अग्रवाल ने पांचवी रैंक हासिल करके टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जबकि दिल्ली की आशी सिंह ने 12वीं रैंक, महाराष्ट्र की बाधे सिद्धि मंजबापू ने 26वीं रैंक, राजस्थान की तनिशा ने 29वीं रैंक और महाराष्ट्र की ऊर्जा राजेश शाह ने 31वीं रैंक हासिल की है।
ईमेल पर भी चेक करें रिजल्ट
एनटीए की ओर से सभी उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक उनके मेल पर भी भेजा गया है। अब सभी उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : NEET UG Result 2025 OUT: नीट यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से करें रिजल्ट चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।