NEET Result 2023 Live: टॉप 50 में 10 लड़कियां शामिल, 2 कैंडिडेट्स ने हासिल की AIR 1 Rank, पढ़ें नीट रिजल्ट से जुड़ी सब अपडेट यहां
NEET Result 2023 Live: उत्तर प्रदेश सबसे आगे। यह है AIR 1 प्रबंजन का सक्सेस मंत्र। नीट यूजी परीक्षा परिणामों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 13 जून को जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। NEET Result 2023 Live: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार, 13 जून 2023 को की गई। इसके साथ ही एजेंसी ने परिणाम देखने के लिए 3 लिंक आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव किया है, जिनके माध्यम से परिणाम देखा जा सकता है।
मणिपुर में हिंसा के चलते 07 मई, 2023 को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था।
नीट यूजी में पंजीकृत पुरुष उम्मीदवारों की संख्या- 9,02,936
नीट यूजी में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या - 8,81,967 दिखाई दी
नीट यूजी में उत्तीर्ण पुरुष उम्मीदवारों की संख्या- 4,90,374
नीट यूजी में पंजीकृत महिला उम्मीदवारों की संख्या- 11,84,513
नीट यूजी में उपस्थित होने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या-11,56,618
नीट यूजी में उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों की संख्या- 6,55,599
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही एमबीबीएस , बीडीएस समेत अन्य कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके बारे में डिटेल जानने के लिए यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2023: जानें कब शुरू होगी केंद्रीय संस्थानों, AIQ और स्टेट कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग
टॉप 50 छात्रों की सूची में दिल्ली से 8, राजस्थान से 7, तमिलनाडु से 6, आंध्र प्रदेश से 5, उत्तर प्रदेश से 4, गुजरात से 3 स्टूडेंट्स शामिल हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से 3-3 और पंजाब से 2-2 छात्र हैं। , कर्नाटक, बिहार, ओडिशा और 1 केरल से हैं।
नीट यूजी परीक्षा में 20,87,462 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं, परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों की संख्या 20,38,596 है। इसके अलावा, 11,45,976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
नीट यूजी में कुल 11,45,976 छात्रों ने नीट यूजी 2023 पास किया, जिनमें से 10,14,372 उम्मीदवार सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हैं। ओबीसी उम्मीदवारों में, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 88,592 थी।
इस साल, अधिकांश छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी में पेपर दिया है।
नीट यूजी परीक्षा में 2 छात्रों के अंक समान आए हैं। ऐसे में उनकी रैंक कैसे तय होगी। यह जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा देने के लिए कुल 138368 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इसमे भी सबसे अधिक पंजीकरण गुजराती (53027) और उसके बाद बंगाली (43890) और तमिल (30536) भाषा के लिए कराया गया था।
पंजाब की प्रांजल अग्रवाल (AIR 4) 715 के स्कोर के साथ गर्ल टॉपर बनीं हैं। यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2023: नीट यूजी में टॉप 3 रैंक तक लड़कों का कब्जा, यूपी के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन
नीट यूजी परीक्षा में यूपी के छात्र-छत्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सफल हुए उम्मीदवारों की संख्या उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर राजस्थान रहे हैं।
वहीं, टॉप 50 की सूची में कुल 10 महिला उम्मीदवारों ने स्थान हासिल किया है। पंजाब की प्रांजल अग्रवाल (AIR 4) 715 के स्कोर के साथ गर्ल टॉपर बनीं हैं।
1.प्रांजल अग्रवाल
2. आशिका अग्रवाल
3.आर्य आर.एस
4.मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6.कानी यासाश्री
7.बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोडेड्डुला
रैंक 1: प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक)
रैंक 3: कौस्तव BAURI (716)
रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल (715)
रैंक 5: ध्रुव आडवाणी (715)
रैंक 6: सूर्य सिद्धार्थ एन (715)
रैंक 7: श्रीनिकेत रवि (715)
रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)
रैंक 9: वरुण एस (715)
रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल (715)
रैंक 11: आशिका अग्रवाल (715)
रैंक 12: सायन प्रधान (715)
रैंक 13: हर्षित बंसल (715)
रैंक 14: शशांक कुमार (715)
रैंक 15: कंचन GEYANTH रघु राम रेड्डी (715)
रैंक 16: शुभम बंसल (715)
रैंक 17: भास्कर कुमार (715)
रैंक 18: देव भाटिया (715)
रैंक 19: अर्नब पति (715)
रैंक 20: शशांक सिन्हा (715)
पंजाब की प्रांजल अग्रवाल ने NEET UG 2023 के नतीजों में 99.99 पर्सेंटाइल और AIR 4 हासिल करके फीमेल्स कैटेगिरी में टॉप किया है।
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में उत्तर प्रदेश सभी राज्यों में सबसे आगे रहा। इस बार परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश से 2,73,527 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 2,67,383 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 1,39,961 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2023: उत्तर प्रदेश नीट यूजी नतीजों में सबसे आगे, 139961 उम्मीदवार सफल, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर
नीट यूजी 2023 में 720 अंक यानी 99.9999019 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले प्रबंजन जनरल कटेगरी से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। प्रंबजन ने 12वीं की परीक्षा में भी 500 में से 463 अंक (93.2 फीसदी) अंक प्राप्त किए थे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा घोषित नीट यूजी 2023 रिजल्ट 2023 में तमिल नाडु के प्रबंजन ने आंध्र प्रदेश के वरुण के साथ संयुक्त रुप से देश में पहली रैंक प्राप्त की है। प्रबंजन ने बताया कि क्वेश्चंस की लगातार प्रैक्टिस से उन्हें पहली रैंक प्राप्त हुई।
यह भी पढ़ें - NEET UG Topper 2023 AIR 1: क्वेश्चंस की लगातार प्रैक्टिस ने दिलाई प्रबंजन को 20 लाख उम्मीदवारों में पहली रैंक
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा परिणाम को मंगलवार, 13 जून को करते हुए नतीजे देखने के लिए 3 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया।
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन मणिपुर में हिंसा के चलते 07 मई, 2023 को नहीं हुआ था। यह 6 जून को हुई थी।
पासवर्ड
सिक्योरिटी पिन
डेट ऑफ बर्थ
रोल नंबर
नीट यूजी रिजल्ट के साथ NTA टॉपर्स के नाम और श्रेणीवार कटऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक भी जारी करेगा।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की फाइनल आंसर-की भी रिजल्ट के साथ हो सकती है रिलीज।
रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
नीट यूजी रिजल्ट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
तनिष्का ने पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी। वत्स आशीष बत्रा, Hrishikesh नागभूषण गांगुली और रुचा Pawashe को पिछले साल NEET UG रिजल्ट में रैंक 2, रैंक 3 और रैंक 4 हासिल हुई थी।
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य प्रोगामों में दाखिला दिया जाएगा।
नीट यूजी परीक्षा परिणाम आज रात 10 बजे के बाद जारी हो सकता है। यह संभावना मीडिया रिपोर्ट में जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in 2023 वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, कैंडिडेट्स सेक्शन के तहत, NEET UG 2023 परिणाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब अगली विंडो पर, NEET UG आवेदन संख्या और जन्म तिथि एंटर करें। इसके बाद नीट परिणाम 2023 यूजी परिणाम आपके सामने प्रदर्शिित हो जाएगा। आप उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
नीट यूजी रिजल्ट की डेट जानने के लिए स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।
@DG_NTA Please give a confirmation results of neet 2023
— janakiram (@janakir21865555) June 13, 2023
नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 20,87,449 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
NTA NEET UG परिणाम 2023 से पहले या उसके साथ नीट फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा।
अपलोड करेगा। यह भी पढ़ें: NEET UG Results 2023: अगले सप्ताह जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी, 7 मई को हुई थी परीक्षा
NTA ने अभी तक NEET परिणाम 2023 की तारीख और समय पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नीट यूजी परिणाम 2023 आज, 13 जून को घोषित होने की उम्मीद है।
इस साल एनटीए ने दो बार नीट यूजी 2023 का आयोजन किया था। पहला एग्जाम 7 मई को आयोजित किया गया था। वहीं, दूसरी बार 6 जून, 2023 को मणिपुर के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए परीक्षा हुई थी।
