Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Results 2023: अगले सप्ताह जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी, 7 मई को हुई थी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 07:50 AM (IST)

    NEET UG Results 2023 मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के 499 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। हालांकि मणिपुर में हालातों को देखते हुए एगजाम को कैंसिल कर दिया गया था।

    Hero Image
    NEET UG Results 2023: नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी अपडेट है।

    एजुकेशन डेस्क। NEET UG Results 2023: नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी अपडेट है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility-cum-Entrance Test Undergraduate, NEET UG 2023) परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह घोषित हो सकते हैं। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। इसके मुताबिक, एनटीए के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा है कि नीट यूजी रिजल्ट अगले हफ्ते या एक हफ्ते बाद घोषित किए जाएंगे। हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात का पूरा ध्यान रखें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। एनटीए ने अभी तक रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर कोई एलान नहीं किया है। इसलिए इसकी सटीक जांच करने के लिए कैंडिडेट् को केवल और केवल आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई, 2023 को परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा 2087449 कैंडिडेट्स के लिए कराया गया था। मेडिकल प्रवेश परीक्षा देश के 499 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम हुआ था। हालांकि, मणिपुर में हालातों को देखते हुए एगजाम को कैंसिल कर दिया गया था। वहीं, NTA ने 4 जून को NEET उत्तर कुंजी अपलोड की थी  और उम्मीदवारों को 6 जून तक कुंजी को चुनौती देने की अनुमति दी गई थी। अब इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। 

    NEET UG Results 2023: नीट यूजी परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, “NEET UG Result 2023” लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे कि आपका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड, और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, नीट यूजी परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अपने स्कोर की जाँच करें और उल्लिखित विवरण को सत्यापित करें।

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख पाएंगे नीट यूजी परीक्षा परिणाम

    संभावना है कि अगले सप्ताह एनटीए नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दे।