Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Result 2023: टाइ-ब्रेकिंग फॉर्मूले से मिली रैंक, टॉप 20 के 16 उम्मीदवारों के हैं बराबर 715 स्कोर

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 11:26 AM (IST)

    NEET UG Result 2023 इस बार की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 से 19 तक वाले उम्मीदवारों को एक समान 715 अंक प्राप्त हुए हैं। बराबर स्कोर होने पर भी इन कैंडिडेट्स को एनटीए ने अलग-अलग रैंक कैसे प्राप्त हुई आइए जानते हैं।

    Hero Image
    NEET UG Result 2023 में NTA ने टाइ-ब्रेकिंग फॉर्मूले से दी कैंडिडेट्स को रैंक।

    NEET UG Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में यूजी कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 के नतीजों की घोषणा मंगलवार, 13 जून को करते हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए 3 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिए। इन लिंक के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित हुए 20 लाख से अधिक उम्मीदवार अपना स्कोर व रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, एजेंसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस बार की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 से 19 तक वाले उम्मीदवारों को एक समान 715 अंक प्राप्त हुए हैं। बराबर स्कोर होने पर भी इन कैंडिडेट्स को एनटीए ने अलग-अलग रैंक कैसे प्राप्त हुई, आइए जानते हैं:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - NEET UG Topper 2023 AIR 1: प्रबंजन को क्वेश्चंस की लगातार प्रैक्टिस ने दिलाई 20 लाख उम्मीदवारों में पहली रैंक

    यह भी पढ़ें - NEET UG Topper 2023 AIR 1: वरुण चक्रवर्ती की सफलता बताती है छोटे शहरों की अहमियत, ऐसे मिले फुल मार्क्स

    NEET UG Result 2023: टाइ-ब्रेकिंग फॉर्मूले से मिली रैंक

    दरअसल, एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 में उम्मीदवारों के बराबर मार्क्स (Score) होने पर भी रैंक (AIR) अलग-अलग देने के लिए टाइ-ब्रेकिंग फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है। टाइ-ब्रेकिंग फॉर्मूले के अंतर्गत रैंक डिसाइड करने के लिए सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स को देखा जाता है। एनटीए द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नीचे दिए नियमों के अनुसार रैंक निर्धारित होती है-

    • नीट यूजी पेपर के बॉयोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) सेक्शन के मार्क्स
    • नीट यूजी पेपर के केमिस्ट्री सेक्शन के मार्क्स
    • नीट यूजी पेपर के फिजिक्स सेक्शन के मार्क्स
    • नीट यूजी पेपर के सभी सब्जेक्ट/सेक्शन में अटेम्प्ट किए गए सभी सही और गलत उत्तरों का अनुपात
    • नीट यूजी पेपर के सभी सब्जेक्ट/सेक्शन में अटेम्प्ट किए गए बॉयोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) के सही और गलत उत्तरों का अनुपात
    • नीट यूजी पेपर के सभी सब्जेक्ट/सेक्शन में अटेम्प्ट किए गए केमिस्ट्री के सही और गलत उत्तरों का अनुपात
    • नीट यूजी पेपर के सभी सब्जेक्ट/सेक्शन में अटेम्प्ट किए गए फिजिक्स के सही और गलत उत्तरों का अनुपात

    यह भी पढ़ें - NEET Result 2023 Live: नीट यूजी रिजल्ट घोषित, इन लिंक से देखें स्कोर कार्ड और जानें रैंक