Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Exam Analysis 2025: नीट पीजी एग्जाम खत्म, प्रश्न पत्र का रिव्यू एवं स्तर यहां से करें चेक

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:49 PM (IST)

    आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी परीक्षा का आयोजन आज यानी 3 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक करवाया गया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब सभी स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र के स्तर पेपर का विश्लेषण सहित अन्य डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    NEET PG Exam Analysis 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट पीजी 2025 परीक्षा आज यानि 3 अगस्त 2025 को एक शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक करवाया गया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स परीक्षा विश्लेषण, प्रश्नों के कठिनाई का स्तर एवं परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र के बारे में दी गई जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे आप परीक्षा का आंकलन करके रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट पीजी एग्जाम

    NEET PG एक पात्रता सह रैंकिंग परीक्षा है जो MD/ MS और PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस एग्जाम के माध्यम से अभ्यर्थी देशभर के विश्वविद्यालयों/ संस्थानों के MD/ MS/ PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे। इसके साथ ही भारत में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहने वाले विदेशी नागरिकों के लिए भी नीट पीजी एग्जाम अनिवार्य है।

    सेक्शन वाइज एग्जाम एनालिसिस 

    • सेक्शन A: पार्ट 1 में बायोकेमिस्ट्री से 13, एनोटॉमी 16 एवं फिजियोलॉजी से 16 सवाल पूछे जाते हैं।
    • सेक्शन B: पार्ट 2 में माइक्रोबायोलॉजी एवं फार्माकोलॉजी से 13-13, पैथोलॉजी से 17, सोशल एवं प्रिवेंटिव मेडिसिन से 5 और फोरेंसिक मेडिसिन से 17 सवाल पूछे जाते हैं।
    • सेक्शन C: जनरल मेडिसिन (including Dermatology & Venereology & Psychiatry) से 30 सवाल, ENT से 30 प्रश्न, जनरल सर्जरी (including Orthopedics, Anaesthesia & Radiodiagnosis) से 4 सवाल, प्रसूति एवं स्त्री रोग (Obstetrics and Gynaecology) से 20 सवाल, Paediatrics से 3 और Ophthalmology से 3 प्रश्न पूछे जाते हैं।

    परीक्षा संपन्न होने के बाद विभिन्न कोचिंग सेंटर्स एवं स्टूडेंट्स से बातचीत में पता चला है कि इस बार का प्रश्न पत्र न कठिन एवं न सरल रहकर मीडियम स्तर का रहा है। जल्द ही प्रश्न पत्र में पूछे गए सवालों का विश्लेषण यहां प्रदान किया जायेगा। 

    आपको बता दें कि इस एग्जाम में प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। इस दौरान छात्रों को कुल 200 प्रश्नों को हल करना होता है जिसके लिए 800 अंक निर्धारित है।

    नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर +91- 7996165333 (सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार वेबसाइट पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Teacher Bharti 2025: शुरू हुए उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड टीचर पदों पर आवेदन, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक