MPSOS Result Date: एमपीएसओएस रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित, 5th, 10th, 12th क्लास का रिजल्ट इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
एमपीएसओएस की ओर से 5th 10th 12th रुक जाना नहीं आ अब लौट चलें एवं मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र छात्राएं रोल नंबर दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) से 5th, 10th, 12th, रुक जाना नहीं, आ अब लौट चलें एवं मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। एमपीएसओएस की ओर से रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद छात्र अपनी कक्षा के अनुसार लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।
स्वयं से जांच सकेंगे रिजल्ट
छात्र रिजल्ट की घोषणा होते ही स्वयं ही मोबाइल/ टैब/ लैपटॉप के माध्यम से चेक कर सकेंगे। आपकी आपकी सहूलियत के लिए रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं।
- एमपीएसओएस रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ डाउनलोड भी कर सकेंगे।

इन डेट्स में हुई थी परीक्षाएं
मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड की ओर से 10th क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 18 दिसंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक संपन्न करवाई गई थीं वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 2 जनवरी 2025 तक संपन्न करवाई गई थीं। एमपी बोर्ड बोर्ड की ओर से 5th क्लास की परीक्षाएं 18 से 24 दिसंबर 2024 तक, हाई स्कूल (10th) क्लास की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2024, हायर सेकेंडरी (12th) क्लास की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होकर 6 जनवरी 2025 तक और मदरसा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 18 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक एवं मदरसा बोर्ड 12th क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 18 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक करवाया गया था।
जून 2025 सेशन के लिए आवेदन हुए स्टार्ट
आपको बता दें कि एमपीएसएस की ओर से कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की जून 2025 सेशन एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो भी स्टूडेंट्स इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एमपीएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2025 तय की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।