CISF Constable Driver Recruitment 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 3 फरवरी से
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च 2025 तक पूर्ण की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य है वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सीआईएसएफ में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होते ही योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 तय की गई है।
कौन ले सकेगा भर्ती में भाग
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती में भाग ली के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 4 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
आवेदन पत्र के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से कॉन्स्टेबल/ ड्राइवर 845 पदों पर एवं कॉन्स्टेबल/ ड्राइवर (पम्प ऑपरेटर) के 279 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।