Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCSM GMC Recruitment: राजश्री छत्रपति साहू महाराज मेडिकल कॉलेज में ग्रुप-D पदों पर हो रही भर्ती, 31 जनवरी तक फॉर्म भरने का मौका

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 05:42 PM (IST)

    RCSM GMC में ग्रुप-D के तहत कुल 102 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    RCSM GMC Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं छत्रपति प्रमिला राजे हॉस्पिटल में ग्रुप-D के तहत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म RCSM GMC की ऑफिशियल वेबसाइट rcsmgmc.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 एवं फॉर्म प्रिंट करने की लास्ट डेट 15 फरवरी तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वयं से ऑनलाइन भर सकते हैं फॉर्म

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान कर दी गई हैं।

    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rcsmgmc.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको Click here for New Registration क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
    • इसके बाद फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
    • अब अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी कैंडिडेट्स को 1000 रुपये जमा करना होगा वहीं बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 25 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Bihar Gram Kachahari Vacancy 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, 12th पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई