Bihar Gram Kachahari Vacancy 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, 12th पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के साथ किसी भी वर्ग को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा अर्थात सभी कैटेगरी के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के जिलों में ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू की जा चुकी है एवं आवेदन की लास्ट डेट 29 जनवरी 2025 तय की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे तय तिथियों के अंदर इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी सीधे फॉर्म भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम कचहरी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण किया हो या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता प्राप्त की हो। इसके साथ ही अनारक्षित वर्ग की अधिकतम आयु 35 साल, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 40 वर्ष, अनारक्षित (महिला)/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति की 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग्राम कचहरी के पद पर पूर्व में काम कर चुके अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु 55 साल तय की गई है।
आवेदन पत्र भरने के मुख्यबिंदु
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से जुड़े ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको Click Here to Online Apply पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- इसके बाद पूर्ण रूप से सबमिट किये हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थी चाहे वे पुरुष हों या महिला निशुल्क रूप से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
आपको बता दें कि यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है। भर्ती के लिए चयन इंटरमीडिएट की योग्यता के आधार पर किया जायेगा। स्नातक कर चुके उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत अंकों एवं पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थियों को 20% अंकों की अधिमानता प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।