केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पद खाली, यहां देखें बड़ा अपडेट
शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती संबंधित जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर में फिलहाल शिक्षकों के लगभग 12 हजार से अधिक पद खाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। भर्ती संबंधित जानकारी यहां देखें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग 12,000 से अधिक पद रिक्त हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षकों के 7,765 पद और नवोदय विद्यालय समिति में शिक्षकों के कुल 4,323 पद रिक्त है।
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियां विभिन्न कारणों की वजह से होती है, जिसमें सबसे मुख्य कारण नए विद्यालयों की स्थापना, सेवानिवृत्ति, इस्तीफा, पदोन्नति, स्थानांतरण आदि शामिल है। शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है।
एनसीईआरटी में इतने पद रिक्त
शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने यह भी बताया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में ग्रुप-ए के लिए कुल 143 पद रिक्त है, जिसे जल्द ही भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद में फिलहाल 60 पद खाली है।
शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में शिक्षको के पदों पर रिक्तियों की सूचना को जारी करते हुए यह भी कहा कि इन पदों पर भर्ती के लिए यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसे जल्द ही भरा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।