Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR NET Admit Card 2025: सीएसआईआर नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 28 जुलाई को होगी परीक्षा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:32 AM (IST)

    एनटीए की ओर से CSIR UGC NET June 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 28 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी।

    Hero Image
    CSIR NET Admit Card 2025: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से CSIR UGC NET June 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, एनटीए की ओर से CSIR UGC NET परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर और पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगी परीक्षा

    एनटीए की ओर से CSIR UGC NET June 2025 परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28 जुलाई, 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लाइफ साइंस, अर्थ/एटमॉस्फेयर/ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंस की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

    CSIR NET Admit Card 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

    CSIR UGC NET June 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर “CSIR UGC NET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें।
    • इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
    • रिजल्ट चेक करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। एडमिट कार्ड में अपने नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि व समय और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें। साथ ही परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, अन्यथा देरी होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: JPSC CSE Final Result 2025: जेपीएससी सीएसई का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत ने किया टॉप