Highlights UP Board Toppers List 2025: इंटर में महक जायसवाल, हाई स्कूल में यश प्रताप ने किया टॉप, CM Yogi करेंगे टॉपर्स को सम्मानित
यूपीएमएसपी की ओर से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (UPMSP UP Board Toppers List 2025 Updates) जारी कर दी गई है। इंटर में महक जायसवाल और हाई स्कूल में यश प्रताप ने टॉप किया है। राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप/ टेबलेट प्रदान किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 जारी हो गया है। नतीजों की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज के मुख्यालय में दोपहर 12:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। परिणाम (UP Board High School Intermediate Result) जारी होने के साथ ही दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी हो चुकी है। जो भी स्टूडेंट्स राज्य में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपटॉप/ टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी।
UP Board Result 2025 Link
आपको बता दें कि दोनों ही कक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा जिला स्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपये नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025 Date: यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की होगी बल्ले-बल्ले, नकद राशि एवं गैजेट से किया जायेगा सम्मानित
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से टॉपर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा। इसकी घोषणा सीएम योगी की ओर से कर दी गई है।
.@UPGovt द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
यूपी बोर्ड हाई स्कूल में कुल 25,45,815 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिसमें से 22,94,122 छात्रों से सफलता प्राप्त की है। ओवरऑल पास प्रतिशत 90.11% दर्ज किया गया है।
इसमें से लड़कों की संख्या 13,27,024 थी जिसमें 11,49,884 स्टूडेंट्स पास हुआ। पास पर्सेंटेज 88.66% रहा। इसके अलसा लड़कियों की संख्या 12,18,791 थी जिसमें से 11,44,138 पास हुईं। पास पर्सेंटेज पास 93.87% रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.21% अधिक रहा है।
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं। ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15% रहा। इसमें से लड़कों की संख्या 13,87,263, पास हुए छात्रों की संख्या 10,62,616 और पास प्रतिशत 76.60% रहा है। इसके अलावा लड़कियों की कुल संख्या 12,11,297 थी इसमें से 10,46,158 छात्राएं पास हुई हैं और पास प्रतिशत 86.37% रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77% अधिक रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करेंगे।
इस वर्ष 10वीं कक्षा में 90.11% स्टूडेंट्स और 12वीं कक्षा में 81.15% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
हाईस्कूल में 97.83 अंक लाकर यूपी टाप करने वाले जालौन जनपद के उमरी गांव निवासी यश कहते हैं कि उन्होंने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। वह उमरी के श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कालेज में शिक्षारत हैं। उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। यश कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ घर में प्रतिदिन सात घंटे पढ़ाई करते हैं। टीवी में कार्टून देखना पसंद है। खाली समय में क्रिकेट खेलते हैं। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं। उनके बड़े भाई अनुज प्रताप बीएलएड कर रहे हैं। उन्हें तैयारी करने में पिता और बड़े भाई का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।
.jpg)
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूची सामने आ चुकी है।

हाई स्कूल में इस साल कुल 55 विद्यार्थियों ने टॉप किया है। इनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में अलग-अलग जिलों से कुल 43 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान साक्षी ने प्राप्त किया है। साक्षी इंटरमीडिएट गजरौला के नारायण सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का एलान किया है।
.@UPGovt द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को…
यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट में 30 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं। इंटरमीडिएट के टॉप 10 में कुल 30 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हाई स्कूल की टॉपर्स लिस्ट सामने आ गई है। हाई स्कूल की टॉप 10 लिस्ट में कुल 55 विद्यार्थी शामिल हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 12वीं की टॉपर बनीं महक जायसवाल की पहली तस्वीर सामने आ गई है। यूपी के प्रयागराज में रहने वाली महक ने इंटर में 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है। यश प्रताप एक एसएमटी आरकेडी इंटर कॉलेज उमरी के छात्र हैं।
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक यूपी के प्रयागराज की रहने वाली हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड कुछ ही देर में टॉपर्स के नाम का एलान करेगा।
रैंक टॉपर्स के नाम प्राप्त अंक (600 में से) प्रतिशत
1. प्राची निगम - 98.50%
2. दीपिका सोंकर - 98.33%
3. नव्या, स्वाति, दिपांशी, अर्पित - 98%
4. वैशाली, ईशिका, राज, दीपिका, नमिता - 97.83%
5. अंशिका, सोनम, अंशू, चाहत, यमुना, नाइला - 97.67%
यूपी बोर्ड ने पिछले साल 20 अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी किया था। इस दौरान 10वीं में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे और 12वीं का पास प्रतिशत 82.60 था।
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पिछले साल शुभम वर्मा ने टॉप किया था। शुभम 97.80 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर थे।

यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे आप SMS की मदद से भी देख सकते हैं। इसके लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में UP, कक्षा और रोल नंबर लिखें। उदाहरण के लिए दसवीं का रिजल्ट जानने के लिए UP10 Roll Number लिखें और इसे 56263 पर भेज दें। वहीं इंटर का रिजल्ट देखने के लिए UP12 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें।
यूपी बोर्ड का परिणाम देखने के लिए सिर्फ रोल नंबर की आवश्यकता होगी। रोल नंबर आपके परीक्षा प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड पर मिल जाएगा। इसके अलावा आप डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों को इनाम दिया जाएगा। टॉपर्स को कैश प्राइज के साथ-साथ लैपटॉप भी मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार भी टॉपर्स को सम्मानित करेगी।
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: बोर्ड एग्जाम में फेल छात्र ऐसे हो सकेंगे पास, रिजल्ट आज दोपहर 12:30 पर होगा जारी
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद इस पेज पर डायरेक्ट लिंक लगा दिया जाएगा। छात्रों को नतीजे चेक करने के लिए केवल रोल नंबर दर्ज करना होगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने में 1 घंटे का समय शेष है। कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि बोर्ड के परीक्षार्थियों को नतीजे कहां चेक करना है?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक नीचे दिया गया है।
पिछले वर्ष वर्ष यूपी बोर्ड में 2935353 स्टूडेंट्स भाग लिया था जिसमें से कक्षा 10वीं में 159 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में बनाई जगह बनाई है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र रोल नंबर दर्ज करके नतीजे चेक कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट UPMSP की वेबसाइट www.upmsp.edu.in एवं डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट result.digilocker.gov.in पर जारी होगा।
शुभम वर्मा: 97.80%
सौरभ गंगवार: 97.20%
अनामिका: 97.20%
प्रियान्शु उपाध्याय: 97%
खुशी: 97%
सुप्रिया: 97%
- प्राची निगम: 591/ 600
- दीपिका सोनकर: 590/ 600
- नव्या सिंह: 588/ 600
- नव्या सिंह: 588/ 600
- स्वाति सिंह: 588/ 600
- दीपांशी सिंह: 588/ 600
यूपी बोर्ड के दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स को 1 लाख रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 21 हजार रुपये नकद धनराशि प्रदान की जाएगी।
अगर कोई छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद किसी विषय में प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं होगा तो वे स्क्रूटिनी फॉर्म भरकर दोबारा से अपनी कॉपी को रीचेक करवा ससकेंगे।
