UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी, जानें फेल परीक्षार्थियों के लिए क्या हैं विकल्प?
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी हो चुका है। ऐसे में कुछ छात्रों को निराशा हाथ लगी है। बता दें कि उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करके दोबारा उस विषय की परीक्षा देकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 51.37 लाख स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता को रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2025) जारी होने के बेसब्री से इंतजार था जो खत्म हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश (UPMSP) की ओर से रिजल्ट आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया गया है। इंटर में प्रयागराज की महक जायसवाल और हाई स्कूल में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है।
कब और कहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
यूपीएमएसपी की ओर से रिजल्ट बोर्ड सचिव भगवती सिंह, शिक्षा मंत्री के साथ ही अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जारी किया गया है। इसके बाद लिंक upmsp.edu.in पर एक्टिव हो गया, जहां से छात्र केवल रोल नंबर दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
फेल स्टूडेंट्स ऐसे हो सकेंगे पास
ऐसे छात्र जिन्हें लग रहा है कि वे बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए हैं, उन्हें अभी से परेशान होने होने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों के पास भी बोर्ड परीक्षा में पास होने का मौका रहेगा। फेल छात्रों के लिए यूपी बोर्ड की ओर से प्रतिवर्ष रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जाता है।
कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू किये जाते हैं। जो छात्र हाई स्कूल या इंटरमीडिएट कक्षा के एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे वे तय तिथियों के अंदर कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे और दोबारा फेल वाले विषयों की परीक्षा दे सकेंगे।
कंपार्टमेंट एग्जाम में पेपर आता है सरल
छात्रों को बता दें कि उन्हें जिस विषय में फेल होने की आशंका है वे अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दें। हालांकि, बोर्ड परीक्षा के मुकाबले कंपार्टमेंट एग्जाम में सरल पेपर पूछा जाता है जिससे आप आसानी से एग्जाम देकर पासिंग मार्क्स प्राप्त कर सकेंगे और अपना इसी वर्ष उत्तीर्ण होकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
रिजल्ट में सुधार का भी रहेगा मौका
फेल छात्रों के अलावा ऐसे छात्र जो किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे वे अपनी कॉपी को रीचेक भी करवा सकेंगे। इसके साथ ही आप अपने रिजल्ट में सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने पर इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- स्टेप 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा उस पर क्लिक करना है।
- स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना है।
- स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड के पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में 33 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है। वहीं, एक या दो विषयों में 33 प्रतिशत से कम अंक आने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा दी जा सकेगी। हालांकि अगर दो से अधिक विषयों में पासिंग मार्क्स नहीं आए तो परीक्षार्थी फेल माना जाएगा।
SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट?
SMS के जरिए यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. अपने फोन के मैसेज बॉक्स में UP, कक्षा और रोल नंबर लिखें।
2. उदाहरण के लिए दसवीं का रिजल्ट जानने के लिए UP10 Roll Number लिखें
3. 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए UP10 Roll Number लिखें।
4. अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
फेल छात्रों के पास क्या हैं विकल्प?
यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर आप नीचे दिए गए सुझावों पर विचार कर सकते हैं।
2 विषयों में फेल - अगर आप 2 विषयों में फेल हुए हैं, तो कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करके दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।
कम अंक आने पर- अगर किसी विषय में आपके नंबर कम आए हैं और आप बेहद छोटे मार्जिन से फेल हुए हैं, तो कॉपी की रीचेकिंग या रीएवलुएशन का विकल्प चुन सकते हैं।
ओपन स्कूल चुनें - बोर्ड में फेल होने के बाद अगर आप दोबारा स्कूल में रेगुलर क्लास नहीं करना चाहते हैं, तो ओपन स्कूलिंग में दाखिला लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। दोबारा बोर्ड की परीक्षा देकर आप अच्छे अंक ला सकते हैं।
कोर्स या डिप्लोमा - बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद दोबारा एग्जाम देने से बचने के लिए आप स्किल बेस्ड कोर्सेस या डिप्लोमा कर सकते हैं। ऐसे में पॉलिटेक्निक, ग्राफिक डिजाइनिंग, फोटोग्राफी और डिजिटल मार्केटिंग जैसे स्किल डेवलपमेंट कोर्स बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।