UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को CM Yogi करेंगे सम्मानित, नकद राशि एवं गैजेट किया जायेगा प्रदान
UP Board 10th 12th Result 2025 जारी किया जा चुका है। नतीजे जारी होने के साथ ही यूपी बोर्ड की ओर से हाई स्कूल एवं इंटर में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। जो छात्र छात्राएं राज्य में टॉप किये हैं उन्हें राज्य सरकार की ओर से नकद धनराशि लैपटॉप/ टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट (UP Board Result 2025) आज यानी 25 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से क्लास 10th एवं 12th में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा। सम्मान के रूप में स्टूडेंट्स को नकद राशि, गैजेट प्रदान किये जाते हैं।
टॉपर्स की होगी बल्ले-बल्ले, जानें क्या मिलेगा पुरस्कार
आपको बता दें कि दोनों ही कक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा जिला स्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपये नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
.@UPGovt द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
रिजल्ट जारी
माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होते ही उसका डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स केवल रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं और साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करके अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक आने अनिवार्य हैं।
टॉपर्स के नाम
इंटर में महक जायसवाल, हाई स्कूल में यश प्रताप ने राज्य में टॉप पोजीशन हासिल की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।