Live Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में पीएम ने दिया एग्जाम प्रेशर से लड़ने का गुरु मंत्र, किताबी कीड़ा न बनने की सलाह
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम 2025 की शुरुआत 11 बजे से होगी। परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश की कई जानी मानी हस्तियां भी भाग लेंगी। स्टूडेंट्स पीएम मोदी के साथ ही प्रसिद्ध हस्तियों से भी सवाल पूछ सकेंगे। परीक्षा पे चर्चा 2025 (Live Pariksha Pe Charcha 2025 Latest Updates) का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में हो रहा है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में "परीक्षा पे चर्चा 2025" प्रोग्राम सुबह 11 बजे से स्टार्ट होने वाला है। परीक्षा पे चर्चा का यह आठवां संस्करण है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इस चर्चा में सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी सहित अन्य हस्तियां भी इस प्रोग्राम में शामिल होकर स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे। इस प्रोग्राम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र पीएम मोदी के साथ ही अन्य हस्तियों से भी बेहतर पढ़ाई के टिप्स प्राप्त कर सकेंगे।
परीक्षा पे चर्चा में एक दिव्यांग छात्र वैभव से बात की। वैभव ने पीएम संग परीक्षा और अधिक सोचने जैसे विषयों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने भी वैभव से किताबी ज्ञान पर उनके विचार पूछे। इसके जवाब में वैभव ने कहा कि "जब हम किताबी कीड़ा बन जाते हैं तो उसमें रुचि खत्म हो जाती है। हमें किताबें पढ़नी चाहिए, लेकिन हमें अपने लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए।" पीएम मोदी ने आगे कहा कि ज्ञान और परीक्षा अलग-अलग चीजें हैं, छात्रों को "जितना संभव हो उतना सीखने" के लिए प्रोत्साहित करें।
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से एक आर्टिकल शेयर करते हुए बताया गया है कि माता-पिता अपने बच्चों पर अपने सपनों को न थोपें। सपने खुद बच्चे को चुनने दें।
#PPC2025 के संदर्भ में, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती प्राची पांडे ने अपने लेख में इस बात पर जोर दिया है कि परीक्षा के दौरान अभिभावकों का सहयोग और सकारात्मक समर्थन विद्यार्थियों को #ExamWarrior बनने में सहायता करता है। माता-पिता की अत्यधिक अपेक्षाएँ… pic.twitter.com/iAQEaeqmKp
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) February 10, 2025
पीएम मोदी ने एग्जाम प्रेशर से लड़ने के लिए पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने की सलाह दी है। इससे आप समय पर पेपर हल करने का गुण सीखेंगे और इससे एग्जाम के समय प्रेशर भी कम होगा।
image...doordarshan
पीएम मोदी ने किसी भी चीज को आत्मसात करने के टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बात को पहले सुनें, उसके बाद उसपर क्वेश्चन करें और उसके परिणाम सोचें, अब उसको अंडरस्टैंड करें और अंत में उसको खुद पर अप्लाई करें।
image-doordarshan
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा में माता-पिता और टीचर्स को बताया कि स्टूडेंट्स जिस क्षेत्र में अच्छा है उसमें उनको पुश करें। इससे वे और भी बेहतर कर सकते हैं।
🟢 #LIVE NOW: Pariksha Pe Charcha 2025 with Hon'ble PM Shri @narendramodi #ParikshaPeCharcha #PPC2025 #ExamWarrior@PMOIndia @dpradhanbjp @jayantrld @DrSukantaBJP @sanjayjavin @KVS_HQ @cbseindia29 @ncert @NVS_HQ @PIB_India @airnewsalerts @DDNewslive https://t.co/e80vc6qTFK
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) February 10, 2025
पीएम मोदी ने डिप्रेशन से लड़ने के लिए छात्रों को गुरु मंत्र दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिप्रेशन से लड़ने के लिए घर में सभी से लगातार बातचीत करने की सलाह दी है। पीएम ने कहा कि अक्सर बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वे अपने माता-पिता से बातें छिपाने लगते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और लगातार अपनी बातें शेयर करते रहें, जिससे वे कभी भी डिप्रेशन का शिकार नहीं होंगे।
पीएम मोदी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष टैलेंट होता है। हो सकता है जो स्टूडेंट्स पढ़ाई में थोड़ा वीक हो लेकिन हो सकता है उसमें कोई और टैलेंट छुपा है। टीचर्स को उस टैलेंट को पहचान कर आगे बढ़ाना है।
image-doordarshan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को किताबी कीड़ा न बनने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने बच्चों को बताया कि वे पढ़ाई करें लेकिन किताबी कीड़ा न बनें। जो पसंद है उसको लेकर पैशन दिखाएं और आगे बढ़ें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के अलग-अलग राज्यों से आये छात्रों से बात कर रहे हैं। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी एजुकेशन के अलावा व्यावहारिकता का ज्ञान भी दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स संग परीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत स्टूडेंट्स को तिल के लड्डू खिलाकर की है।
पीपीसी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश की 12 प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी।
परीक्षा पे चर्चा 2025 में शामिल होने के लिए देशभर से 3.30 करोड़ स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।
परीक्षा पे चर्चा के लिए जारी किये गए टीजर में पीएम मोदी ने हैंडराइटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी हैंडराइटिंग को सुधारने में टीचर्स ने मदद की।
यह भी पढ़ें - Pariksha Pe Charcha में पीएम मोदी ही नहीं दीपिका पादुकोण समेत ये हस्तियां भी देंगी टिप्स, इस दिन होगा आयोजन
फिल्मी एवं खेल जगत के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर, न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल, फूड फार्मर रेवंत हिमात्सिंगका, टेक्निकल गुरु जी और एडलवाइस म्युचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2025 में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2025 का टीजर जारी, मैथ्स से मुकाबला करना सिखाते हुए आए नजर PM मोदी, जानें अन्य नई अपडेट
खेल जगत से परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा भी भाग लेंगी और स्टूडेंट्स को पढ़ाई को लेकर टिप्स देंगी।
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में फिल्मी जगत से दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर जैसी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। यह प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय के साथ ही दूरदर्शन सहित अन्य सरकारी चैनल और विभिन्न न्यूज चैनल एवं अन्य चैनल्स पर Live कवर किया जायेगा।