Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pariksha Pe Charcha 2025 का टीजर जारी, मैथ्स से मुकाबला करना सिखाते हुए आए नजर PM मोदी, जानें अन्य नई अपडेट

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 05:04 PM (IST)

    परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का इस साल आठवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। पहली बार यह प्रोगाम साल 2018 में आयोजित किया गया था। इसके बाद से हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करते हैं। साथ ही टीचर्स और पैरेंट्स के सवालों को भी सुनते हैं। हालांकि इस बार यह प्रोगाम पूरी तरह बदल चुका है।

    Hero Image
    Pariksha Pe Charcha 2025 पहली बार साल 2018 में आयोजित हुआ था यह कार्यक्रम

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का नया टीजर जारी हो चुका है। जारी हुए टीजर में पीएम मोदी नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी पहुंचे हुए हैं, जहां वे छात्र-छात्राओं से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान, वे स्टूडेंट्स को मैथ्स से मुकाबला करना सिखा रहे हैं। साथ- साथ अपने स्कूलों के दिनों को याद करते हुए कह रहे हैं कि, टीचर्स उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की तमाम कोशिश करते रहे लेकिन फिर भी ये हो नहीं पाया, बल्कि उनकी राइटिंग सुधारने के बजाए टीचर्स की हैंडराइटिंग ज्यादा सुंदर हो गई। इस मौके पर कुछ छात्र-छात्राओं ने कविताएं भी सुनाएं। इस मौके पर पंजाब, त्रिपुरा, केरल, बिहार, गया, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम का स्वरुप साल 2025 में बिल्कुल बदलने वाला है। इस वर्ष, पीएम मोदी के साथ-साथ बॉलीवुड, खेल सहित अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां भी स्टूडेंट्स के स्ट्रैस को कम करने और उन्हें मोटिवेट करने के लिए उन्हें टिप्स देंगी। सेलिब्रेटिजी की लिस्ट में दीपिका पादुकोण, देआध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, मैरी कॉम और विक्रांत मैसी और एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता, मैरी कॉम, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर और गौरव चौधरी सहित अन्य सेलिब्रेटी शामिल होंगे। 

     

    सवा 3 करोड़ से ज्यादा आए रजिस्ट्रेशन 

    परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए इस साल सवा 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन आए हैं, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई थी। स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स और पैरेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 14 जनवरी, 2025 तक ओपन रही थी। वहीं, अब प्रोगाम का आयोजन किया जाना है।  पहली बार साल 2018 में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं, साल 2024 में कंडक्ट कराए गए, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को रील्स पर समय न बर्बाद करने की सलाह दी थी। 

     यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha में पीएम मोदी ही नहीं दीपिका पादुकोण समेत ये हस्तियां भी देंगी टिप्स, इस दिन होगा आयोजन