Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीट परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि आज, रात 12 बजे तक खुला रहेगा लिंक, अब तक मिले 12.29 लाख आवेदन

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 08:49 AM (IST)

    राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 15 जनवरी 2025 निर्धारित है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं।

    Hero Image
    REET 2025 के लिए जल्द कर लें अप्लाई, आज है लास्ट डेट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत आज, 15 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन का लिंक बुधवार को रात 12 बजे तक खुला रहेगा। इसके पश्चात लिंक बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर समय रहते आवेदन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने साझा की डिटेल

    सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कल बुधवार 15 जनवरी को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर एवं जांच कर समय रहते ऑनलाइन आवेदन करे। एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं है। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है वे पूरी तरह सही, सुस्पष्ट एवं रिकॉर्ड के अनुरूप है।

    अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12.29 लाख आवेदन मिले हैं। इनमें लेवल एक 304180, लेवल दो के 826627 एवं दोनों लेवल के 98031 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल एक व दो के लिए 550 रूपए परीक्षा शुल्क रखा गया है। कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रूपए शुल्क देना होगा।

    27 फरवरी को होगी परीक्षा

    बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। बोर्ड यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो। प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी एवं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, ऑनलाइन माध्यम से तुरंत भर लें फॉर्म