Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, ऑनलाइन माध्यम से तुरंत भर लें फॉर्म

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:50 AM (IST)

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से रीट लेवल 1 व 2 एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 15 जनवरी निर्धारित है। ऐसे में अभी तक फॉर्म न भर पाने वाले अभ्यर्थी निर्धारित डेट्स के अंदर फॉर्म भर लें। रीट 2025 एग्जाम का आयोजन 27 फरवरी को करवाया जायेगा जिसके लिए प्रवेश पत्र 19 फरवरी को जारी किये जाएंगे।

    Hero Image
    REET 2025 के लिए आवेदन लिंक reet2024.co.in पर एक्टिव, जल्द कर लें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 15 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी रीट 2025 लेवल 1 या लेवल 2 एग्जामिनेशन में भाग लेना चाह रहे हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। 15 जनवरी के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

    एप्लीकेशन फीस

    रीट सिंगल पेपर (पेपर 1 या पेपर 2 में से एक) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा दोनों पेपर्स (पेपर 1 व 2) के लिए आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    ऑनलाइन आवेदन की स्टेप्स

    • रीट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर फिल एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
    • अब मांगी मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी जेनरेट चालान के लिंक पर क्लिक करें और पेपर के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
    • शुल्क भरने के बाद अभ्यर्थी "एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंटआउट लिंक" पर क्लिक करके फॉर्म की एक कॉपी निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

    REET 2025 Application Form link

    आवेदन के लिए पात्रता

    रीट 2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ बीएलएड/ शिक्षा (विशेष शिक्षा) में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए और लेवल 1 एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा लेवल 2 एग्जाम के लिए अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री के साथ बीएड/ मास्टर डिग्री के साथ बीएड/ 10+2 के साथ चार वर्षीय B.El.Ed / B.A.Ed / B.SC.Ed आदि पास किया हो। इन सबके साथ अभ्यर्थी ने लेवल 2 एग्जाम पास किया हो।

    परीक्षा तिथि

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से रीट 2025 परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- SBI PO Form: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, ग्रेजुएट युवा जल्द कर ले अप्लाई