Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सिलेबस से हटाए गए ये टॉपिक्स, एडवांस के लिए कोई बदलाव नहीं

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 12:39 PM (IST)

    JEE Main 2024 Syllabus राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सिलेबस भी वीरवार 2 नवंबर 2023 को जारी किया। एजेंसी द्वारा जारी किए गए सिलेबस में जेईई मेन के लिए तीनों ही सब्जेक्ट फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के सिलेबस के कुछ टॉपिक्स को हटाया गया है। हालांकि आइआइटी दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले जेईई एडवांस 2024 के सिलेबस में ये टॉपिक्स अभी भी शामिल हैं।

    Hero Image
    JEE Main 2024 Syllabus: जानें कौन-कौन से हैं टॉपिक्स जिन्हें NTA इस बार की परीक्षा से हटा दिया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। JEE Main 2024 Syllabus: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के लिए नोटिफिकेशन वीरवार, 2 नवंबर को जारी कर दिया। इसके साथ ही दो चरणों जनवरी और अप्रैल 2024 में आयोजित किए जाने वाले सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। जेईई मेन की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना अप्लीकेशन निर्धारित आखिरी तारीख 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पेपर 1 (बीई/बीटेक) या पेपर 2ए (बी.आर्किटेक्चर) या पेपर 2बी (बी. प्लानिंग) के लिए 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि किसी भी दो पेपर के लिए शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, आवेदन शुल्क में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

    JEE Main 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक

    JEE Main 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सिलेबस से हटाए गए ये टॉपिक्स

    दूसरी तरफ, एनटीए ने जेईई मेन 2024 सिलेबस भी वीरवार, 2 नवंबर 2023 को जारी किया। एजेंसी द्वारा जारी किए गए सिलेबस में जेईई मेन के लिए तीनों ही सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के सिलेबस के कुछ टॉपिक्स को हटाया गया है, जो कि विषयवार निम्नलिखित हैं:-

    फिजिक्स के हटाए गए ये टॉपिक्स

    • रोलिंग मोशन
    • डॉप्लर इफेक्ट
    • अर्थ मैग्नेटिज्म
    • साइक्लोट्रोन
    • रेडियोएक्टिविटी
    • डैम्पिंग एंड फोर्स्ड ऑसिलेशन
    • कम्यूनिकेशन एंड ट्रांजिस्टर्स
    • पोटेंशियोमीटर

    केमिस्ट्री के हटाए गए ये टॉपिक्स

    • गैसियस स्टेट
    • सॉलिड स्टेट
    • सरफेस कैमिस्ट्री
    • हाइड्रोजन
    • एस-ब्लॉक
    • एनवायरनमेंटल कैमिस्ट्री
    • मैटलर्जी
    • पॉलिमर
    • कैमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ

    मैथमेटिक्स के हटाए गए ये टॉपिक्स

    • लीनियर इक्वेशन
    • बायनोमियल को-एफिशिएंट
    • बर्नोली ट्रायल्स
    • बायेनोमियल डिस्ट्रिब्यूशन
    • स्लेकर व विक्टर ट्रिपल प्रोडक्ट

    JEE Main 2024 Syllabus: एडवांस के लिए कोई बदलाव नहीं

    हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने जेईई मेन 2024 सिलेबस से भले ही तीनों विषयों के कुछ टॉपिक्स कम दिए हैं, लेकिन अगले चरण में आइआइटी दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले जेईई एडवांस 2024 के सिलेबस में ये टॉपिक्स अभी भी शामिल हैं। ऐसे में जहां एक ओर जेईई मेन 2024 के माध्यम से विभिन्न NITs, IIITs, CFTIs और अन्य केंद्रीय वित्त प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले की राह स्टूडेंट्स के लिए आसान हो गई है, वहीं दूसरी ओर IITs में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को अभी भी मुश्किल है।

    यह भी पढ़ें - JEE Main 2024 Syllabus: जारी हुआ जेईई मेंस का सिलेबस, इस लिंक से करें डाउनलोड, 24 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा