JEE Main 2024: जेईई मेन एग्जाम डेट्स में हुआ बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा, पढ़ें क्यों हुआ ये फैसला
सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट के अनुसार 2 अप्रैल 2024 को 12वीं कक्षा का कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय का एग्जाम शेड्यूल्ड है। ऐसे में 2 अप्रैल को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा होने के चलते स्टूडेंट्स परेशान थे। इसी समस्या हो देखते हुए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड ने एनटीए से एग्जाम डेट्स में बदलाव करने का अनुरोध किया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेंस परीक्षा के संबंध में बड़ी अपडेट है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन अप्रैल सेशन की डेट्स में बदलाव किया गया है। इसके तहत, 1 अप्रैल से शुरू होने वाले दूसरे सेशन का एग्जाम अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 3 अप्रैल से कंडक्ट कराया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह फैसला सीबीएसई बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के चलते यह फैसला लिया गया है।
दरअसल, सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट के अनुसार 2 अप्रैल, 2024 को 12वीं कक्षा का कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय का एग्जाम शेड्यूल्ड है। ऐसे में 2 अप्रैल को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा होने के चलते स्टूडेंट्स परेशान थे। इसी समस्या हो देखते हुए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड ने एनटीए से एग्जाम डेट्स में बदलाव करने का अनुरोध किया था। इसी वजह से एनटीए ने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब जेईई मेन अप्रैल परीक्षा का सेशन 1 की जगह 3 अप्रैल, 2024 से शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस संबंध में अभी ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर कोई सूचना जारी नहीं की है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।
NTA JEE Main Admit Card 2024: जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र
बता दें कि हाल ही में एनटीए की ओर से जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की गई थी। वहीं अन्य पेपर के लिए जल्द ही परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी रिलीज होंगे। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
NTA JEE Main Exam 2024: 24 जनवरी से शुरू होगी पहले सत्र की परीक्षा
एनटीए 24 जनवरी से 1 फरवरी तक जेईई मेंस 2024 सत्र 1 परीक्षा आयोजित करेगा। बीआर्क/बीप्लान के लिए पेपर 2ए और 2बी 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। वहीं, बीटेक के लिए पेपर 1 का की परीक्षा 27, 29, 30, 31, और 1 फरवरी, 2024 को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।