JEE Main 2023: क्या इस साल DG NTA को नहीं चाहिए बिहार से IITian? 12वीं बोर्ड मैथ पेपर से हो रहा डेट क्लैश
JEE Main 2023 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी में होने वाले पहले सेशन के लिए घोषित नई तारीखों से बिहार बोर्ड 12वीं मैथ पेपर का डेट-क्लेश हो रहा है। ऐसे में बिहार के स्टूडेंट्स के पास पहला सेशन छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी में होने वाले पहले सेशन के लिए हाल ही में 18 जनवरी 2023 को जारी नोटिस में घोषित नई तारीखों से बिहार के ऐसे स्टूडेंट्स के लिए दुविधा की स्थिति बन गई है जो इस साल राज्य बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं देने जा रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी टाइम-टेबल के अनुसार कक्षा 1 फरवरी 2023 को मैथमेटिक्स का पेपर होना है और दूसरी तरफ एनटीए के संशोधित कार्यक्रम में कई स्टूडेंट्स को जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन के लिए 1 फरवरी की तारीख का आवंटन किया गया है।
यह भी पढ़ें - JEE Main 2023: 500 हो या 1200 किमी दूर एग्जाम सेंटर, परीक्षा नहीं होगी स्थगित, नये शेड्यूल से अब डेट-क्लैश
JEE Main 2023: बिहार बोर्ड 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स दुविधा में
ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और इस बार बिहार में स्थित बीएसईबी से सम्बन्ध विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की कक्षाओं में पंजीकृत हैं एवं बिहार बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा है, वे समझ नहीं पा रहे हैं कि वे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा छोड़ें या बोर्ड परीक्षा। इन छात्रों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैशटैग #JEEMain2023 के साथ एनटीए, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, आदि को टैग करते हुए इस सम्बन्ध में जल्द ही कोई निर्णय लेने की मांग कर रहे हैं।
JEE Main 2023 जनवरी सेशन को छोड़ने का विकल्प है छात्रों के पास
जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन के लिए घोषित 1 फरवरी की नई तारीख से असमंजस में पड़े स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैयारियों की फोकस करने की बजाय बोर्ड परीक्षा से डेट-क्लैश के कारण इसे टालने की मांग को लेकर सोशल मीडिया से अपनी आवाज DG-NTA तक पहुंचाने में व्यस्त हैं। साथ ही, इन स्टूडेंट्स का मानना है कि वे बिहार बोर्ड की परीक्षा को छोड़ नहीं सकते हैं क्योंकि इसके बाद अप्रैल 2023 में प्रस्तावित जेईई मेन के दूसरे सेशन में सम्मिलित होने का विकल्प है।
यह भी पढ़ें - JEE Main 2023: जेईई मेंस शेड्यूल बदला, 27 व 28 जनवरी को नहीं होगा पेपर 1, सेशन 1 एडमिट कार्ड इस दिन होगा रिलीज
JEE Main 2023: DG NTA से बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स पूछ रहे सवाल?
ऐसे में प्रश्न उठता है कि जब बिहार बोर्ड द्वारा डेटशीट का ऐलान 9 दिसंबर 2022 ही कर दिया गया था तो फिर एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2023 की नई तारीखों में इस बिहार बोर्ड 12वीं मैथ पेपर से डेट-क्लैश का ध्यान नहीं रखा? क्या DG NTA को इस साल नहीं चाहिए से बिहार से IITian? जब सभी उम्मीदवारों को ‘बेस्ट ऑफ टू’ का मौका मिल रहा है तो बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स क्यों नहीं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।