Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2023: जेईई मेंस शेड्यूल बदला, 27 व 28 जनवरी को नहीं होगा पेपर 1, सेशन 1 एडमिट कार्ड इस दिन होगा रिलीज

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 01:47 PM (IST)

    JEE Main admit card 2023 जेईई मेंस पेपर 1 का आयोजन 24 25 29 30 31 जनवरी और 1 फरवरी को किया जाएगी। वहीं पेपर 2 28 जनवरी को दोपहर की पाली में होगा। दोनों ही पेपरों के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की डेट के लिए पढ़ें खबर...

    Hero Image
    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस 2023 एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा।

    एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Session 1: एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन को शुरू होने में चार दिन पहले परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है। एजेंसी द्वारा 18 जनवरी को जारी नये नोटिस में पेपर 1 के लिए 24, 25, 29, 30 और 31 जनवरी व 1 फरवरी की तारीखें निर्धारित की गई हैं। इन तारीखों पर पेपर 1 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। वहीं, एजेंसी ने अपने नये नोटिस में पेपर 2 की डेट 28 जनवरी घोषित की है जो कि सिर्फ दोपहर की पाली में आयोजित की जाएगी। इससे पहले, एनटीए ने जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन के लिए 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी तारीखें घोषित की थीं। इसका अर्थ है कि एनटीए जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन के नये शेड्यूल में से 27 जनवरी की दोनों पालियों और 28 जनवरी की पहली पाली को हटा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2023 Session 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड कब से?

    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस 2023 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने के बाद अब जल्द ही एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज 19 या कल 20 जनवरी, 2023 को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र रिलीज कर सकता है, इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे jeemain.nta.nic.in पोर्टल पर नजर बनाए रखें, जिससे उन्हें हॉल टिकट की अपडेट मिल सके। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड एंटर करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 

    जेईई मेंस जनवरी सेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    एडमिट कार्ड पर ये डिटेल्स होगी मेंशन

    • उम्मीदवार का नाम और व्यक्तिगत विवरण
    • परीक्षा केंद्र का विवरण
    • रोल नंबर
    • परीक्षा के दिन दिशानिर्देश
    • अन्य सूचना

    ये है जेईई मेंस पहले और दूसरे सेशन की परीक्षा तिथि

    जेईई मेंस परीक्षा तिथि का आयोजन 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी को किया जाएगी। इस साल जेईई मेन 2023 दो बार आयोजित किया जा रहा है। पहला जनवरी में और दूसरा अप्रैल में होगा। दूसरे सेशन की परीक्षाओं की बात करें तो यह 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा। जेईई मेंस सत्र 1 का आयोजन देश भर के 290 शहरों और भारत के बाहर 25 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर विभिन्न तिथियों में आयोजित की जाएगी।

    JEE Mains 2023: जेईई मेंस जनवरी सेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    जेईई मेंस जनवरी सेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर 'JEE Mains 2023 Session 1 Exam Admit Card' के लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा। अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल कुंजी और सबमिट करें। अब आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित किया जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक स्क्रीनशॉट लें।

    comedy show banner
    comedy show banner