JEE Main 2023: 500 हो या 1200 किमी दूर एग्जाम सेंटर, परीक्षा नहीं होगी स्थगित, नये शेड्यूल से अब डेट-क्लैश
JEE Main 2023 राष्टीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन के शेड्यूल में बदलाव बोर्ड परीक्षा की तारीखों से डेट-क्लैश कैंडीडेट्स को काफी दूर परीक्षा केंद्र के आवंटन आदि के बीच 24 जनवरी से होनी है देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर से अव्यवस्था की स्थिति बन रही है। पिछले साल आयोजित सीयूईटी के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ियों को बाद अब देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 में अनियमितता की जानकारी आवेदन किए स्वयं उम्मीदवार सोशल मीडिया ट्रेंड #JEEMain2023 कराके दे रहे हैं। कोई एग्जाम सेंटर 300 किमी तो कोई 500 किमी और कोई 1200 किमी दूर आवंटित किए जाने से परेशान है। ये उम्मीदवार एनटीए के साथ-साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेत्र की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - JEE Main 2023: क्या इस साल DG NTA को नहीं चाहिए बिहार से IITian? 12वीं बोर्ड मैथ पेपर से हो रहा डेट क्लैश
बता दें कि जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा 18 जनवरी 2023 को एग्जाम सिटी का आवंटन किया गया, ताकि उम्मीदवार अपने आवंटित परीक्षा शहर के लिए अपनी यात्रा समय रहते प्लान कर सकें। हालांकि, उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर में आवंटित परीक्षा केंद्र की जानकारी जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 के माध्यम से दी जाएगी, जो कि 20 जनवरी को जारी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - JEE Main 2023 Admit Card: एक्टिव हुआ जेईई मेंस एडवांस सिटी इंटीमेशन लिंक, जानें एडमिट कार्ड कब होंगे रिलीज
JEE Main 2023: जुटे रहें तैयारी में, परीक्षा नहीं होगी स्थगित
दूसरी तरफ, जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका के बॉम्बे हाई कोर्ट में 10 जनवरी को खारिज किए जाने के बाद भी उम्मीदवार सोशल मीडिया से लगातार मांग कर रहे हैं। इस क्रम में जेईई मेन कैंडीडेट्स की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल आज, 19 जनवरी 2023 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिला, जिसके दौरान शिक्षा मंत्री ने डीजी-एनटीए को इस सम्बन्ध में निर्णय लेने की बात कही। साथ ही, अपडेट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री की तरफ से परीक्षा स्थगित किए जाने पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।
JEE Main 2023: जेईई मेन जनवरी सेशन के नये शेड्यूल से डेट-क्लैश
वहीं, एनटीए द्वारा 18 जनवरी को जारी नए नोटिस में जेईई मेन के जनवरी में होने वाले पहले सेशन की जिन तारीखों का ऐलान किया गया है, वे पूर्व घोषित तारीखों से अलग हैं। नये नोटिस में एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 का आयोजन 24, 25, 29, 30 और 31 जनवरी व 1 फरवरी को दो पालियों में आयोजित किए जाने की घोषणा की है। वहीं, पेपर 2 के के लिए 28 जनवरी (सिर्फ दूसरी शिफ्ट) निर्धारित की है। दूसरी तरफ, पहले जारी जेईई मेन जनवरी 2023 शेड्यूल में परीक्षा हेतु 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी तिथियां निर्धारित थीं। ऐसे में, एनटीए ने बिना किसी अलग ‘महत्वपूर्ण सूचना’ के जनवरी में होने वाले पहले सेशन के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया और नये शेड्यूल में से 27 जनवरी की दोनों पालियों और 28 जनवरी की पहली पाली को हटा दिया है।
यह भी पढ़ें - JEE Main 2023: जेईई मेंस शेड्यूल बदला, 27 व 28 जनवरी को नहीं होगा पेपर 1, सेशन 1 एडमिट कार्ड इस दिन होगा रिलीज
एनटीए द्वारा नये शेड्यूल, जिसमे परीक्षा 1 फरवरी 2023 को आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है, के चलते बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत 1 फरवरी को ही निर्धारित मैथमेटिक्स के पेपर से डेट-क्लैश हो रहा है। इसे लेकर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की परेशानी अतिरिक्त तौर पर बढ़ गई है, जिन्हें आखिरी 10 दिनों में सिर्फ परीक्षा की तैयारी पर फोकस करना था।