Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JEE Advanced 2026: जेईई एडवांस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन इस डेट से होंगे स्टार्ट, आईआईटी रुड़की ने जारी किया शेड्यूल

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 03:43 PM (IST)

    आईआईटी रुड़की की ओर से जेईई एडवांस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स की घोषणा कर दी गई है। फॉरेन स्टूडेंट्स जमा 6 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे वहीं जेईई मेन ...और पढ़ें

    Hero Image

    JEE Advanced 2026: आवेदन 6 अप्रैल से होंगे स्टार्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई एडवांस 2026 एग्जाम में भाग लेने की सोच रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। आईआईटी रुड़की की ओर से जेईई एडवांस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट्स को घोषित कर दिया गया है। आवेदन तिथियों की जानकारी IIT Roorkee की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर दी गई है। वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक जेईई एडवांस 2026 परीक्षा का आयोजन 17 मई 2026 दिन रविवार को करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में कर सकेंगे अप्लाई

    आईआईटी रुड़की की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक जेईई एडवांस के लिए फॉरेन नेशनल कैंडिडेट्स एवं OCI/PIO (F) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू होंगे। जेईई मेन क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए एडवांस के लिए आवेदन 23 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई 2026 तक लिए जायेंगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 मई 2026 निर्धारित है।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि (Foreign National and OCI/PIO (F) Candidates 6 अप्रैल 2026
    फॉर्म भरने की लास्ट डेट  2 मई 2026
    जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले वालों के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि 23 अप्रैल 2026
    फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मई 2026
    एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 मई 2026
    एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि 11 से 17 मई 2026
    जेईई एडवांस एग्जाम की डेट 17 मई 2026
    आंसर की जारी होने की तिथि 25 मई 2026
    फीडबैक दर्ज करने की तिथि 25 से 26 मई 2026
    फाइनल आंसर की एवं रिजल्ट जारी होने की तिथि 1 जून 2026

    एप्लीकेशन फीस

    भारतीय उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 3200 रुपये निर्धारित है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 1600 रुपये जमा करना होगा। OCI/PIO (I) candidates जो OPEN (GEN) श्रेणी से आते हैं उनको 3200 रुपये और OPEN (GEN-PwD) और Female Candidates (GEN and GEN-PwD) को 1600 रुपये जमा करना होगा।

    JEE Advanced 2026 fee
    इसके अलावा Foreign Nationals and OCI/PIO (F) candidates जो Non-SAARC Countries से आते हैं उनको 200 USD और Residing in SAARC Countries को 100 USD जमा करना होगा।

    यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2026 Syllabus: जेईई एडवांस एग्जाम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स का नया सिलेबस जारी, PDF करें डाउनलोड