Indian Railways: क्या आप जानते हैं सेंट्रल, जंक्शन, टर्मिनल और स्टेशन में अंतर? यहां से जानें पूरी डिटेल
Indian Railways रेलवे में आपने सेंट्रल जंक्शन टर्मिनल स्टेशन का नाम तो सुना ही होगा। आपको बता दें कि इनमें से जहां से हर जोन के लिए कनेक्टिविटी होती है उसे सेंट्रल जो छोटे-छोटे स्थानों को कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं उन्हें स्टेशन जहां से एक साथ दो ट्रेन एक साथ आवागमन करती हैं उसे जंक्शन और जहां से ट्रेन आगे नहीं जा सकती है उसे टर्मिनल कहा जाता है।

Indian Railways: रेलवे के संचालन में सेंट्रल, जंक्शन और टर्मिनल शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। हम सभी ने रेल में यात्रा के दौरान यह शब्द अवश्य ही सुनें होंगे। लेकिन आपने हर स्टेशन पर अलग-अलग शब्द सुने होंगे। जैसे किसी को सेंट्रल के नाम से बुलाया जाता है वहीं कुछ स्टेशन को जंक्शन, स्टेशन और टर्मिनल के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि सेंट्रल, जंक्शन, स्टेशन और टर्मिनल चारों में ही अंतर होता है। अगर नहीं तो हम यहां इन सभी के बीच आसान भाषा में अंतर की जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से इन सभी में अंतर ज्ञात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Explainer: यहां से समझें रेलवे टिकट में दर्ज WL, CNF, RAC, RLWL और PQWL कोड्स का क्या है मतलब
क्या है सेंट्रल
जहां से भी किसी रेलवे स्टेशन को सेंट्रल के नाम से पुकारा जाता है इसका मतलब वह शहर का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है और उस शहर में उसके अलावा और भी कई रेलवे स्टेशन मौजूद होते हैं। इनको सेन्ट्रल नाम इसलिए भी दिया जाता है क्योंकि यहां से आपको देश के सभी जोन को आपस में जोड़ने वाली ट्रेन मिल जाएंगी। यहां से बहुत से ट्रेन का आवागमन होता है।
इसलिए बोला जाता है जंक्शन
जंक्शन का मतलब होता है किसी को जोड़ने वाला। इसिलए जिस भी स्टेशन पर एक साथ दो ट्रेन अलग-अलग ट्रैक पर एक साथ आ सकती हैं और जा सकती हैं उसे जंक्शन कहा जाता है। इसके अलावा रेलवे जंक्शन पर एक ट्रेन के लिए तीन रूट होते हैं। रेलवे जंक्शन स्टेशन के मुकाबले काफी बड़े होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 300 से अधिक संख्या में जंक्शन मौजूद हैं।
किसे कहते हैं टर्मिनल
टर्मिनल को टर्मिनस के नाम से भी जाना जाता है। टर्मिनल या टर्मिनस उसे कहा जाता है जहां से ट्रेन आगे नहीं जा सकती है। मतलब वह रेलवे स्टेशन आखिरी होता है और उसके आगे रेलवे ट्रैक नहीं होता है। ट्रेन टर्मिनल पर आकर फिर से जहां से चली होती है दोबारा प्रस्थान करती है। हमारे देश में वर्तमान समय में 27 टर्मिनल मौजूद हैं।
कनेक्टिविटी प्रदान करते है रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन सेंट्रल, जंक्शन, टर्मिनल के मुकाबले छोटे होते हैं। यह रेलवे से छोटे शहरों को कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। इसके अलावा हम इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि जो रेलवे स्टेशन सेंट्रल, जंक्शन, टर्मिनल नहीं होते हैं उन्हें रेलवे स्टेशन बोला जाता है। स्टेशन छोटे होते हैं इसलिए यहां पर ट्रेन को रुकने के लिए ज्यादा समय प्रदान नहीं किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।