Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: जानें कैसे तय होती है पैसेंजर ट्रेन में कोच की संख्या

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 06:29 PM (IST)

    Indian Railways हम सभी ने कभी-न-कभी ट्रेन में तो सफर किया ही होगा और कभी खड़े होकर रेल के डिब्बों को भी गिनने की कोशिश की होगी और गिने भी होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे की पैसेंजर ट्रेन में 24 से अधिक कोचेस नहीं लगाए जा सकते हैं। इसके साथ ही मालगाड़ी में वैगन की संख्या 58 से ज्यादा नहीं हो सकती है।

    Hero Image
    Indian Railways: भारतीय पैसेंजर ट्रेन में नहीं लगाए जा सकते हैं 24 से ज्यादा कोच, यहां से जाने पूर्ण जानकारी।

    Indian Railways: हमारे देश में यात्रा करने के लिए रेलवे सबसे अच्छा एवं सस्ता माध्यम माना जाता है। इसे भारत की आम आदमी की सवारी भी कहा जाता है। सभी ने रेल को दो रूपों में देखा होगा, एक होती है यात्री गाड़ी एवं दूसरी होती है मालगाड़ी। यात्री गाड़ी से हम लोग सफर करते हैं वहीं मालगाड़ी से सामान को ढोने का काम किया जाता है। हम सभी ने रेल को देख कर उसके डिब्बे यानी की कोच भी जरूर गिने होंगे। जहां यात्री गाड़ी में काम कोच लगे होते हैं वहीं मालगाड़ी में बहुत से कोच लगे रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान किया है कि यात्री गाड़ी में मालगाड़ी जितने कोच क्यों नहीं होते और इसमें इतने कोच क्यों नहीं जोड़े जा सकते। अगर नहीं पता है तो आप यहां से आसान तरीके से इसकी पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Explainer: यहां से समझें रेलवे टिकट में दर्ज WL, CNF, RAC, RLWL और PQWL कोड्स का क्या है मतलब

    लूप लाइन के अनुसार तय की जाती है यात्री ट्रेन के कोच की संख्या

    यात्री ट्रेन के डिब्बों की संख्या लूप लाइन के अनुसार तय की जाती है। लूप लाइन की अधिकतम लम्बाई 650 मीटर होती है। इसलिए पैसेंजर ट्रेन की लम्बाई भी इसी प्रकार से तय की जाती है कि वह लूप लाइन से बाहर न निकाल जाये। अगर ट्रेन लूप लाइन से बाहर निकल जाएगी तो ऐसे स्थिति में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसलिए ट्रेन की लम्बाई इसी के अनुसार तय की जाती है।

    पैसेंजर ट्रेन में अधिकतम 24 कोच लगाए जा सकते हैं

    अब आपको बता दें की प्रत्येक कोच की लम्बाई 25 मीटर की होती है। इस प्रकार से लूप लाइन को ध्यान में रखकर यात्री गाड़ी में अधिकतम 24 कोच लगाए जाते हैं। क्योंकि 24*25 करने पर टोटल लम्बाई 600 मीटर हो जाती है और लूप लाइन की अधिकतम लम्बाई 650 मीटर होती है। ऐसे स्थिति में पूरी ट्रेन आसानी से लूप लाइन में आ जाती है और यात्रियों को उतरने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे सिग्नल के पीछे इसलिए लगाया जाता है सफेद क्रॉस का निशान

    मालगाड़ी में लग सकते हैं अधिकतम 58 वैगन

    अब आप सोच रहे होंगे कि मालगाड़ी में तो 50 से भी अधिक डिब्बे होते हैं तो हम आपको बता दें कि मालगाड़ी के डिब्बे यात्री गाड़ी की तुलना में छोटे होते हैं। मालगाड़ी के डिब्बे को वैगन कहा जाता है जिसकी लम्बाई 11 से 15 मीटर होती है। इनकी लम्बाई 15 मीटर से अधिक नहीं होती है। इसलिए इनके वैगन की संख्या बढ़ जाती है और ये लूप लाइन की लम्बाई 650 मीटर से बाहर नहीं जाते। मालगाड़ी में अधिकतम 58 वैगन लगाए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Indian Railways: भारतीय रेलवे में कैसे बनें लोको पायलट, यहां से जानें योग्यता से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस