Indian Army Day 2024: 10वीं के बाद कैसे ज्वाइन करें इंडियन आर्मी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
हमारे देश में ज्यादातर युवाओं का सपना भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता बनाये रखने के लिए सेवाएं देने का होता है। अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होने एक सपना देख रहे हैं तो इसकी शुरुआत आप 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद ही कर सकते हैं। 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी सेना में सैनिक (जनरल ड्यूटी) ट्रेड्समैन एवं अग्निवीर पदों पर चयनित हो सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश की सुरक्षा और संप्रभुता को बनाये रखने में भारतीय सेना सर्वोपरि है। सभी के मन में भारतीय सेना के लिए एक अलग ही भाव रहता है। भारतीय सेना के योगदान, समर्पण और उनके द्वारा किये गए बलिदान के लिए युवा हमेशा ही तत्पर रहते हैं। ज्यादातर युवाओं का सपना भारतीय सेना में शामिल होकर अपनी सेवाएं देना होता है।
अगर आप भी विश्व की टॉप सेनाओं में से एक में शामिल होना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आप 10वीं के बाद से ही कर सकते हैं। आप यहां से 10वीं के बाद इंडियन आर्मी ज्वाइन करने की पूरी प्रॉसेस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
10वीं के बाद आर्मी में जाने के लिए ये है योग्यता
अगर आप 10वीं उत्तीर्ण है तो इसके बाद ही भारतीय सेना में भर्ती होने के रास्ते खुल जाते हैं। 10वीं के बाद आप भारतीय सेना में सैनिक (जनरल ड्यूटी), ट्रेड्समैन एवं अग्निवीर पदों पर चयनित हो सकते हैं।
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिकुलेशन/ 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं के साथ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष होनी अनिवार्य है। इसके आवला अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सैनिक (जनरल ड्यूटी) के लिए 21 वर्ष से ज्यादा और ट्रेड्समैन एवं अग्निवीर पदों के लिए 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया
भारतीय सेना में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों से होकर गुजरना होता है। यह चरण- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन और लिखित परीक्षा हैं। अभ्यर्थियों को सभी चरणों में अलग-अलग सफलता प्राप्त करनी होगी तभी आपको फाइनल लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।