Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Day 2024: 'जवानों के बलिदान और समर्पण का करते हैं सम्मान', 76वें सेना दिवस पर PM मोदी का आर्मी के नाम संदेश

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 11:00 AM (IST)

    Army Day 2024 देश आज 76वां सेना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा करने और देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है।

    Hero Image
    Army Day 2024: 76वें सेना दिवस की PM मोदी ने दी शुभकामनाएं। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। देश आज 76वां सेना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं।

    पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- 'सेना दिवस पर हम अपने सैन्यकर्मियों के असाधारण साहस, अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा करने और हमारी संप्रभुता को बनाए रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है। वे ताकत और प्रतिरोध क्षमता के स्तंभ हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारे देश की सुरक्षा का आधार है जवानों का अटूट समर्पण- अनिल चौहान

    वहीं, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सेना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं 76वें सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी रैंकों, दिग्गजों और वीर नारियों को शुभकामनाएं देता हूं। आपका अटूट समर्पण, अजेय रवैया और अदम्य भावना हमारे देश की सुरक्षा का आधार है।

    युद्ध स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि

    इस बीच सेना दिवस के अवसर पर तेलंगाना के सिकंदराबाद में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। सेना के जवानों ने देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    यह भी पढ़ें- India-Maldives Row: 'मैं इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता...', मालदीव विवाद पर विदेश मंत्री जयशंकर ने तोड़ी चुप्पी

    जवानों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा करता रहेगा प्रेरित- मनोज पांडे

    इससे पहले थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भी सेना दिवस की शुभकामनाएं दीं। जनरल मनोज पांडे ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय सेना के सभी रैंकों, नागरिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं। हम अपने उन साथियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपना जीवन लगा दिया है। उनका सर्वोच्च बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Army Day 2024: 'देश की सीमाओं पर सेना पूरी तरह मुस्तैद', जनरल मनोज पांडे बोले- खतरे का मुकाबला करने के लिए हर एक जवान प्रतिबद्ध

    comedy show banner
    comedy show banner