ICSE, ISC Improvement Results 2025: आईसीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस cice.org साइट से करें डाउनलोड
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से कक्षा दसवीं व बारहवीं इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को निर्धारित क्रेडेंशियल को लॉगिन करना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने से संबंधित पूरी डिटेल्स आप यहां देखे सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आज यानी 01 अगस्त, 2025 को कक्षा दसवीं व बारहवीं आईएससी इंप्रूवमेंट (ICSE ISC Improvement Result 2025) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट cice.org पर जाकर तुरंत अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित क्रेडेंशियल का का उपयोग करना होगा।
ICSE, ISC Improvement Results 2025: इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक
कक्षा दसवीं व बारहवीं आईएससी इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cice.org पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर “Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ICSE या ISC में से अपने कोर्स का चयन करें।
- अब यूआईडी और इंडेक्स नंबर को दर्ज करें।
- कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
इन डेट को हुई थी परीक्षा
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से कक्षा दसवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 01 से 14 जुलाई और कक्षा बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा 30 मई से 5 जून, तक आयोजित कराई गई थी। इसके अलावा, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2025 को जारी कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और पिता का नाम आदि के जांच अच्छे कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।