Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTET Answer Key 2025: हरियाणा टीईटी प्रोविजनल आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन विंडो एक से तीन अगस्त तक एक्टिव

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:26 PM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से HTET Answer Key 2025 जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो 01 अगस्त से 03 अगस्त तक खुली रहेगी। यहां देखें डिटेल्स।

    Hero Image
    HTET Answer Key 2025: यहां देखें आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका।

    एजुकेसन डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (HTET) में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से आधिकारिक रूप से HTET 2025 की आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार तीनों श्रेणी लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) आंसर-की डाउनलोड करने के लिए निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन तक करें आपत्ति दर्ज

    हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के बाद यदि किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रश्न या उत्तर कुंजी में दिए गए उत्तर से कोई आपत्ति है, तो उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर तथ्यों और प्रमाण-पत्र सहित अपनी आपत्ति को दर्ज कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवार 01 अगस्त से 03 अगस्त शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। साथ ही आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न 1000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा। इसके अतिरिक्त, यदि उम्मीदवार द्वारा जमा की गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो बोर्ड की ओर से तीन माह के भीतर उम्मीदवार द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक अकाउंट में निर्धारित शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

    HTET Answer Key 2025: ऐसे करें आंसर-की डाउनलोड

    HTET 2025 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर "Answer Key HTET 24" लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद पीआरटी, टीजीटी या पीजीटी आप जिस भी लेवल की आंसर-की देखना चाहते हैं, इस लिंक पर क्लिक करें।
    • आंसर-की डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    यह भी पढ़ें: IIM CAT Registration 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट, इस दिन होगी परीक्षा