Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS PO Result 2025: जल्द जारी हो सकता है आईबीपीएस पीओ प्रीलिम रिजल्ट, मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर को है प्रस्तावित

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:26 PM (IST)

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 23 एवं 24 अगस्त 2025 को करवाया गया था। अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जायेगा।

    Hero Image
    IBPS PO Result 2025 जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाने वाला है। आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2025 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफलता करेंगे वे भर्ती के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य परीक्षा कब होगी आयोजित

    आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) भर्ती मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।

    रिजल्ट चेक करने के लिए ये डिटेल करनी होगी दर्ज

    आईबीपीएस पीओ रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर एवं पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। रिजल्ट नीचे आसान स्टेप को फॉलो कर चेक किया जा सकता है।

    • स्टेप 1: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम रिजल्ट जारी होते ही सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
    • स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर रीसेंट अपडेट्स में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • स्टेप 3: अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर एवं पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
    • स्टेप 4: इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

    मेंस एग्जाम के लिए तैयारियां कर दें तेज

    अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दें। कम समय में अभ्यर्थी सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी करें। इस बार मुख्य परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न में बदलाव भी किया गया है। नए पैटर्न के मुताबिक आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा में पहले कुल 155 सवाल पूछे जाते थे जिसमें अब कटौती की गई है। अब से इस परीक्षा में 145 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए पहले 180 मिनट दिए जाते थे लेकिन अब केवल 160 मिनट में प्रश्न पत्र हल करना होगा।

    यह भी पढ़ें- इंडियन ओवरसीज बैंक में एसओ पदों पर हो रही भर्ती, पात्रता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित पूरी डिटेल करें चेक